पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। इसके बाद से पूरे देश में गुस्सा है। इस कायराना हरकत के पीछे पाकिस्तान का हाथ माना जा रहा है। पाकिस्तान का भारत में आतंकी संगठनों के माध्यम से हमला करवाने का पुराना इतिहास रहा है। इस बीच जब भी तनाव बढ़ता है, तो पाकिस्तान न्यूक्लियर बम की धमकी देता है। इसको लेकर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को घेरा है।

पाकिस्तान को ओवैसी की दो टूक

असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं, “बार-बार पाकिस्तान एटम बम की धमकी देता है। लेकिन वह जान ले कि किसी भी मुल्क में आप वहां के निर्दोष नागरिकों को मारोगे, तो कोई भी मुल्क खामोश नहीं रहने वाला है। हुकूमत किसी की भी हो लेकिन इस तरह से भारत की सरजमीं पर घुसकर हमला करना और मजहब पूछ कर गोली मारना, तुम कौन से दीन की बात करते हो? तुम तो ISIS के रास्ते पर चल रहे हो।”

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने देश के वजीर ए आजम से कहना चाहते हैं कि जब कश्मीर हमारा अटूट हिस्सा है, तो कश्मीरी भी हमारे हैं। ओवैसी ने कहा कि कश्मीर हमारा हिस्सा था, है और रहेगा और कश्मीरी भी हमारा हिस्सा हैं।

22 घंटे की यात्रा, SECRET VIDEO और AK47-M4 एसॉल्ट राइफल्स… पहलगाम आतंकियों के खुल गए राज

पाक रेल मंत्री ने दी थी धमकी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़े एक्शन लिए हैं। उसके बाद से पाकिस्तान डरा हुआ है। पाकिस्तान के रेल मंत्री ने न्यूक्लियर वॉर की धमकी दी थी। पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा था कि हमारे सभी मिसाइलों का रुख भारत की ओर है। उन्होंने कहा था कि हमने 130 परमाणु बम सिर्फ भारत के लिए रखे हैं।

हनीफ अब्बासी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता है। उन्होंने जमात ए इस्लामी के सदस्य के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इससे पहले जून 2012 में हनीफ अब्बासी पर ड्रग्स रखने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी। इससे पहले पाकिस्तान के एक और चर्चित नेता बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी दी थी। बिलावल भुट्टो ने भारतीयों का खून बहने की धमकी दी थी।