Pahalgam News In Hindi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के कायराना हमले ने 26 पर्यटकों की जान ली। एक ऐसा घाव दिया गया जो शायद अब कभी ना भर पाए। लेकिन इस गम के बीच भारत आक्रोशित है, नाराज है और पाकिस्तान के खिलाफ किसी बड़े एक्शन की मांग कर रहा है। वैसे पिछले 11 सालों में मोदी सरकार ने कई मौकों पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लिए हैं, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक तो सिर्फ दो उदाहरण हैं। लेकिन इसके अलावा भी कई मौकों पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।
आंकड़े बताते हैं कि 9 बार पाक आतंकियों ने भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, कभी पर्यटकों को निशाने पर लिया तो कभी भारत के सैनिकों को। लेकिन उन हमलों के कुछ दिनों के भीतर ही भारत की तरफ से हर बार पाकिस्तान को करार जवाब मिला। अब इस बार जो पहलगाम में हुआ है, वो पाक आतंकियों का 10वां वार है, ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार भी अब अपना सबसे बड़ा और कड़ा 10वां प्रहार करने जा रही है। यहां जानते हैं कि पिछली 9 घटनाओं के दौरान किस तरह से भारत ने एक्शन लिया था-
अक्टूबर 2024, गांदरबल अटैक
सोनमर्ग में एक निर्माण कार्य वाले स्थल पर आतंकियों ने गोलीबारी में सात लोगों की जान ली थी। इसमें एक डॉक्टर भी शामिल था। उस हमले के ठीक दो महीने बाद लश्कर के आतंकी जुनैद अहमद भट को सेना ने मौत के घाट उतार दिया। इसी आतंकी को गांदरबल अटैक के लिए जिम्मेदार माना गया था।
अक्टूबर 2023, इंस्पेक्टर वानी की हत्या
श्रीनगर में पाक आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए इंस्पेक्टर वानी को गोली मार दी थी। जिस समय उन पर हमला हुआ, वे क्रिकेट खेल रहे थे। इस गोलीबारी के बाद नवंबर 2023 में लश्कर का उस्मान लश्करी मारा गया था। वानी की हत्या में इसी का नाम सामने आया था।
फरवरी 2019, पुलवामा हमला
पुलवामा में एक सुसाइड बॉम्बर के जरिए जैश के आतंकियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के 12 दिनों बाद भारत ने एयरस्ट्राइक कर कम से कम 300 जैश आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।
फरवरी 2018, सुंजवां अटैक
जैश आतंकियों ने सुंजवां में आर्मी कैंप पर बड़ा हमला किया था, उस अटैक में 6 जवान शहीद हो गए थे। उस हमले के एक महीने बाद पांच मार्च को अवंतिपुरा में सेना ने मुफ्ती वकस को मौत के घाट उतार दिया था, इस दहशतगर्द की अगुवाई में ही सेना पर हमला किया गया था।
जुलाई 2017, अमरनाथ अटैक
अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकियों ने पुलिस पर गोलियां बरसाई थीं। उस क्रॉस फायर में सात श्रद्धालुओं की भी मौत हुई। उस हमले के कुछ महीनों बाद सितंबर 14 को लश्कर के टॉप कमांडर अबू इस्माइल को सेना ने मार गिराया था। श्रीनगर के पास उसका एनकाउंटर किया गया।
अक्टूबर 2017, BSF कैंप पर हमला
तीन सुसाइड बॉम्बर्स ने श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ कैंप हमला किया था। इस आतंकी हमले में देश ने अपना एक जवान खो दिया था। इस हमले दो महीने बाद ही दिसंबर में जैश कमांडर नूर मोहम्मद तांतरे को मौत के घाट उतारा गया था। उसे पुलवामा में मार गिराया गया था।
सितंबर 2016, उरी अटैक
उरी में सितंबर 16 को सेना के बेस को जैश के आतंकियों ने निशाना बनाया था, अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। उस गोलीबारी में देश ने अपने 19 बहादुर जवान खो दिए थे। उस हमले के ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक की थी, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया था।
अगस्त 2015, उधमपुर अटैक
लश्कर के दो आतंकियों ने बीएसएफ के एक काफिले पर हमला कर दिया था। उधमपुर में हुए इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए थे। इस हमले के कुछ महीनों बाद अक्टूबर 2015 में लश्कर कमांडर अबू कासिम को सेना ने कुलगाम में मार गिराया था।
अब यहां पर इन हमलों का जिक्र करना इसलिए जरूरी रहा क्योंकि इन्हीं हमलों के बाद सेना ने भी तय समय सीमा में जोरदार कार्रवाई की। ये घटनाएं बताने के लिए काफी हैं कि जब-जब भारत पर प्रहार हुआ है, जोरदार प्रतिकार भी देखा गया है। ऐसे में पहलगाम के बाद भी जवाबी कार्रवाई होगी, जगह और समय दोनों भारत तय करेगा।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की तुलना में भारत कितना ताकतवर?