Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में लेडी डॉक्टर की हत्या के मामले से देश भर के डॉक्टरों में रोष है। इसी बीच, अब पद्म सम्मान से सम्मानित डॉक्टरों ने एकजुट होकर आवाज उठाई है। पद्म पुरस्कार से सम्मानित 71 डॉक्टरों ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और घटना पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने डॉक्टरों के लिए अलग कानून बनाने की मांग की है।

डॉक्टरों ने इस पत्र में लिखा कि यह साफ है कि इस तरह के अत्याचारों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम कानूनी एजेंसियों, कानून बनाने वालों और पूरे समाज से तुरंत और सही कार्रवाई करने का आह्वान करते हैं। पत्र में कहा गया है कि कोलकाता जैसी क्रूरता डॉक्टरों द्वारा की जाने वाली सेवा की नींव को हिला देती है। महिलाओं और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ होने वाली हिंसा को तुरंत रोकने की जरूरत है।

डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने पर दिया जोर

डॉक्टरों ने नए कानून के बारे में लिखा कि प्रिवेंशन ऑफ वाइलेंस अगेंस्ट डॉक्टर, मेडिकल प्रोफेशनल एंड मेडिकल इंस्टीट्यूशन बिल 2019 से तैयार है, लेकिन अभी तक इसे पारित करने और अपनाने के लिए संसद में पेश नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा भरोसा है कि इसके संबंध में एक अध्यादेश तुरंत लाया जाना चाहिए और विधेयक को जल्दी से जल्दी पारित किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी बिना किसी डर के काम कर सकें। उन डॉक्टरों ने कहा कि हम पीड़िता के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़े हुए हैं।

‘मुख्यमंत्री का अपनी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरना उनकी कमजोरी दिखाता है’, चिराग ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

इन डॉक्टरों ने लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिन डॉक्टरों ने अपना साइन किया हुआ पत्र लिखा है उनमें एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव, आइएलबीएस के निदेशक डॉ. एसके सरीन, गंगाराम ट्रस्ट सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा, डॉ. अरविंद लाल, मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहान, फोर्टिस एस्कार्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. अशोक सेठ, डॉ. महेश वर्मा, डॉ. यश गुलाटी, डॉ. पुरुषोत्तम लाल, डॉ. जेएम हंस का नाम शामिल है।

इसके साथ ही इंडोक्रिनोलाजी के विशेषज्ञ डॉ. अनूप मिश्रा, एम्स के इंडोक्रिनोलजी के विभागाध्यक्ष डा. निखिल टंडन, आईसीएमआर के महानिदेशक डा. एके गांगुली, डा. हर्ष महाजन, डॉ. एमवी पद्मा श्रीवास्तव समेत कई डॉक्टरों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कि कोलकाता में रेप-हत्या कांड को लेकर हंगामा 10 दिन बाद भी कम नहीं हुआ है, जबकि मामले की कमान सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है।