प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह आदमपुर स्थित इंडियन एयरफोर्स स्टेशन पर वायु सैनिकों से मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी के आदमपुर दौरे के बाद पाकिस्तान के दावों की एक बार फिर से कलई खुल गई। इस बीच AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने तंज के लहजे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान आर्मी के चीफ आसिम मुनीर से चुभने वाला सवाल पूछ लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदमपुर दौरे की तस्वीरें सामने आने के बाद AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने X पर पोस्ट कर कहा, “क्या एस शरीफ और ए मुनीर अपने लीज्ड चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?”
प्रधानमंत्री का आदमपुर दौरा क्यों महत्वपूर्ण?
आदमपुर एयरबेस देश का दूसरा सबसे बड़ा वायु सेना केंद्र है। प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय वायु सेना के आदमपुर बेस जाने का फैसला भी एक स्पष्ट संदेश देता है क्योंकि पाकिस्तान ने इस केंद्र पर एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को ध्वस्त करने का झूठा दावा किया था। भारत-पाक के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान एक ब्रीफिंग में रक्षा बलों ने पाकिस्तान के ‘झूठे दावों’ को स्पष्ट तरीके से खारिज कर दिया था।
दोनों देशों ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी। हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसने अभियान को केवल स्थगित किया है और पाकिस्तान की गतिविधियों को देखकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में सोमवार को पड़ोसी देश को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत ‘परमाणु ब्लैकमेल’ को बर्दाश्त नहीं करेगा।
साथ ही उन्होंने विश्व को यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि ‘आतंकवाद एवं व्यापार’ तथा ‘आतंकवाद एवं बातचीत’ साथ -साथ नहीं चल सकते। प्रधानमंत्री ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद के खिलाफ नयी नीति है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अभियान स्थगित किया है तथा इस अभियान का भविष्य पड़ोसी देश के बर्ताव पर निर्भर करेगा।”
आदमपुर में क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? पढ़िए भाषण की बड़ी बातें
