UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के प्राइवेट मदरसों का सर्वेक्षण कराने फैसला किया है। जिसके बाद से सूबे के साथ देश की सियासी टेंपरेटर सातवें आसमान पर पहुंच गया है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार के इस फैसले की मुखालफत की हैं। ओवौसी ने कहा, “योगी सरकार मदरसों में मुदाख़लत क्यों कर रही है? मदरसों का सर्वे क्यों करवा रही है। दरअसल मदरसों का सर्वे करना छोटा NRC की तरह है।” अब इस पर राजनीतिक विश्लेषक अजय आलोक ने सीधा हमला बोला है।

आज तक की एक टीवी डिबेट शो में AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान के सवाल का जवाब देते हुए अजय आलोक ने कहा, “इस देश में सरकार के फंडिंग से मदरसे क्यों चल रहे है।” उन्होंने आगे कहा कि गुवाहाटी हाई कोर्ट का फैसला आ चुका है कि असम सरकार ने जो कानून साल 2020 में बनाया था वह संविधान के अनुकूल है। ये सवाल आज पूरे देश और राज्य सरकारों से पूछना चाहिए कि आप सरकारी फंडिंग के तहत मदरसे क्यों चला रहे हैं।”

वारिस पठान और अजय आलोक में तीखी बहस

अजय आलोक ने आज तक की टीवी डिबेट में वारिस पठान के बीच में बोलने पर कहा, “मैं केवल सरकारी मदरसों की बात कर रहा हूं। प्राइवेट मदरसों की बात नहीं कर रहा हूं। प्राइवेट मदरसे आप बिलकुल चला सकते है।” उन्होंने AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान को जवाब देते हुये कहा, “हर सरकार का अधिकार है कि उसका सर्वे करवाएं। आप किस तरीके से चला रहे हैं। कैसे चला रहे है, कैसे करिकुलम फॉलो कर रहे हैं। ये संविधान है। आप केवल संविधान का इस्तेमाल कर करते हैं।”

“ओवैसी मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे हैं”

राजनीतिक विश्लेषक अजय आलोक ने आगे कहा, “सरकार को सरकारी मदरसों को बिलकुल वेतन नहीं देनी चाहिए। अगर कोई भी सरकार पगार देती है तो वो सरकार संविधान के खिलाफ है।” बहस के दौरान बीच में वारिस पठान ने टीका टिप्पणी की तो उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे हैं।

योगी सरकार करवाएगी मदरसों की जांच

बता दें कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने राज्य के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जांचने के लिए उनका सर्वेक्षण कराने का बुधवार (31 अगस्त) को फैसला किया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में इस वक्त कुल 16,461 मदरसे हैं जिनमें से 560 को सरकारी अनुदान दिया जाता है। प्रदेश में पिछले 6 साल से नए मदरसों को अनुदान सूची में नहीं लिया गया है।