Akbaruddin Threatens Cop: AIMIM के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन के खिलाफ पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। अकबरुद्दीन ने मंच से भीड़ के सामने पुलिस अफसर को धमकी दी और उसे वहां से चले जाने को कहा था।
पुलिस अधिकारी ने अकबरुद्दीन को राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा था। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
जब यह घटना हुई उस वक्त पुलिस इंस्पेक्टर अपनी ड्यूटी पर तैनात था। उसने चुनावी रैली को संबोधित कर रहे अकबरुद्दीन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि स्पीच देने का वक्त खत्म हो चुका है। आप राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता को पार कर चुके हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर की इतनी से बात पर ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन तमतमा उठे। इसके बाद उन्होंने मंच से धमकियां देनी शुरू कर दीं। पुलिस इंस्पेक्टर पर नाराज होते हुए अकबरुद्दीन ने कहा, ‘ कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है मुझे रोकने के लिए, अगर मैंने इशारा कर दिया तो आपको दौड़ना पड़ेगा। क्या मैं इन्हें दौड़ने के लिए कहूं?’
उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर साहब घड़ी है मेरे पास। या कहें तो मैं आपको अपनी घड़ी दे दूं। इतना कहने के बाद वह मंच के किनारे जाकर पुलिस अधिकारी से बहस करते भी दिखे। फिर अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर माइक पर लौटे और बोले, “आपको क्या लगता है कि चाकुओं और गोलियों को खाने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि अभी भी मेरे भीतर बहुत हिम्मत है। अभी पांच मिनट बाकी हैं और मैं अभी पांच मिनट बोलूंगा।”
बीजेपी बोली- सत्ता में आने पर बुलडोजर से होगा एक्शन
तेलंगाना बीजेपी ने अकबरुद्दीन के भाषण का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दशकों से, कांग्रेस और बीआरएस के समर्थन से एआईएमआईएम एक आपराधिक अड्डा बन गया है। जिसने पुराने हैदराबाद शहर को वंचित अपराधाग्रस्त बना दिया है। जानबूझकर पैदा की गई इस गंदगी को साफ करने का समय आ गया है। बीजेपी सरकार में अकबरुद्दीन की इस हरकत पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अकबरुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। भाटिया ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। अगर वर्दी अपना काम करने लगेगी तो इनकी सारी हेकड़ी निकल जाएगी।
चंद्रयान गुट्टा से चुनाव से लड़ रहे अकबरुद्दीन
तेलंगाना विधानसभा चुनाव की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। राज्य में सत्ताधारी केसीआर राव की बीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। अकबरुद्दीन चंद्रयान गुट्टा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर पार्टी ने पिछले दो विधानसभा चुनावों 2014 और 2018 में जीत हासिल की है।
अकबरुद्दीन ने 2018 के विधानसभा चुनाव में क्या कहा था?
2018 के विधानसभा चुनाव में भी अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर विवादित बयान दिया था। हैदराबाद के चारमीनार विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि ”चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा कि कान में से पीप निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा”।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा था कि आज एक और आया, वो कैसे-कैसे कपड़े पहनता है, तमाशे जैसा दिखता है। किस्मत से चीफ मिनिस्टर भी बन गया, कह रहा है निजाम की तरह ओवैसी को भगाऊंगा, अरे तू क्या, तेरी हैसियत क्या, तेरी बिसात क्या, तेरे जैसे 56 आए और चले गए, अरे ओवैसी को छोड़ो, उसकी आने वाली 1000 नस्लें भी इस मुल्क में रहेंगी और तुझसे लड़ेंगे। तेरा मुकाबला करेंगे और तेरी मुखालफत करेंगे”।