ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने एक कार्टून छापकर भारतीयों पर नस्लीय हमला किया है। ‘द ऑस्ट्रेलियन’ के एक कार्टून में भारतीयों को ‘सोलर पैनल’ खाते हुए दिखाया गया है। मीडिया मुगल के नाम से मशहूर रूपर्ट मर्डोक के इस अखबार में यह कार्टून ‘पेरिस क्लाइमेट चेंज’ सम्मेलन की प्रतिक्रिया के तौर पर छापा गया है।
कार्टून में एक भारतीय परिवार को सोलर पैनल तोड़ते दिखाया गया है और एक दूसरा आदमी ‘आम की चटनी’ के साथ उसे खाने के लिए कह रहा है। हाल ही में पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के मसौदे पर अमेरिका, चीन, भारत समेत 195 देशों ने सहमति दी है। समझौते के तहत ग्बोबल वार्मिंग को 2 डिग्री सेल्सियस से कम रखने और भारत समेत विकासशील देशों को करीब 67 हजार करोड़ (100 बिलियन डॉलर) की मदद देने के लिए कहा गया है।
विकासशील राष्ट्रों की ओर से भारत ने सम्मेलन में सख्ती से अपना पक्ष रुख प्रकट किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौर ऊर्जा बनाने वाले राष्ट्रों के अलायंस का भी एलान किया था। ‘द ऑस्ट्रेलियन’ में छपे इस कार्टून की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है।