लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षी दल एकबार फिर से 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में कम से कम दो दर्जन सियासी दलों के शामिल होने की बात कही जा रही है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा सूत्रों के हवाले से दी गई सूचना के अनुसार, विपक्ष के यूनाइटेड फ्रंट को 8 नए दलों का समर्थन मिला है।
सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु में होने वाली बैठक में MDMK, KDMK, VCK, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि) भी शामिल होंगे। बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में KDMK और MDMK बीजेपी के साथ थे।
सोनिया गांधी भी होंगी शामिल- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु में होने वाली मीटिंग में कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल होंगी। ऐसी भी खबरें हैं कि सोनिया गांधी मीटिंग से एक दिन पहले विपक्ष के नेताओं के लिए डिनर होस्ट कर सकती हैं। बेंगलुरु मीटिंग में विपक्ष दल विपक्षी फ्रंट और उसके कॉर्डिनेटर का नाम तय कर सकते हैं।
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु में होने जा रही मीटिंग में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी से निवेदन किया है। हमें मैसेज मिला है कि वो इस मीटिंग में शिरकत करेंगी।
AAP को भी गया है निमंत्रण
पटना मीटिंग के बाद कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच हुई नोंकझोक के बाद भी बेंगलुरु मीटिंग के लिए आम आदमी पार्टी को निमंत्रण भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की तरफ से आम आदमी पार्टी को कॉल करके भी इस मीटिंग के शामिल होने के लिए कहा गया है। बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई विपक्षी दलों की पहली बैठक में 15 दलों ने हिस्सा लिया था। उस बैठक में अखिलेश यादव और ममता बनर्जी भी शामिल हुए थे।