Delhi Pollution News: देश की राष्ट्रीय राजधानी की आबोहवा इन दिनों काफी खराब है। दिल्ली में खराब एक्यूआई के विरोध में कई विपक्षी सांसद संसद परिसर में एंटी-पॉल्यूशन मास्क पहनकर आ रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद इमरान मसूद बुधवार को संसद परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शीतकालीन सत्र से पहले यह सिलेंडर खरीदा था। संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के बाद मसूद ने सिलेंडर अपनी कार में रख लिया। उनके करीबी सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सांसद भविष्य में “जब भी उन्हें सांस लेने में तकलीफ होगी” तब इसका इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं।

रात में काफी घुटन महसूस हो रही थी- इमरान मसूद

इमरान मसूद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, “आने वाले दिनों में यह हालात ना हो कि हर हाथ में ऑक्सीजन का सिलेंडर हो या सरकार को भी ऑक्सीजन चैंबर्स बनाने पड़े। ताकि, लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। मुझे तो रात में भी काफी घुटन महसूस हो रही थी। क्योंकि हम लोग होटलों में रहते हैं तो हमें एक दम घुटन महसूस होती है। दिल्ली के अंदर हवा एकदम जहरीली हो चुकी है। अरावली हिल्स को काट देंगे तो स्थिति और ज्यादा भयावह होगी। इस चीज को सरकार को देखना चाहिए। ये जनहित से जुड़ी हुई चीज है। हर आदमी सिलेंडर लेकर घूमे या फिर ऑक्सीजन चैंबर्स के अंदर जाए। मैं तो अपनी गाड़ी के अंदर भी सिलेंडर लेकर चलूंगा। मुझे इसकी जरूरत महसूस हो रही है।”

ये भी पढ़ें: सांस लेता शहर, दम घोंटती हवा, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का स्थायी समाधान जरूरी

सरकार संसद में प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा को तैयार- भूपेंद्र यादव

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि केंद्र दिल्ली के एक्यूआई को लेकर चिंतित है और प्रदूषण कम करने के लिए कई कदम उठा रहा है। यादव ने कहा, “चाहे किसी भी तरह का प्रदूषण हो, हम इन सभी मुद्दों पर काम कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि सरकार संसद में इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा के लिए तैयार है, जब भी ऐसा होगा। यादव ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है और 2016 से इसमें 90% की कमी आई है। उन्होंने कहा, “हमने हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कृषि मंत्रियों के साथ बैठकें की हैं और स्वीकार किया कि स्थिति में और सुधार की जरूरत है।” उन्होंने आगे कहा कि 400 से ऊपर AQI वाले दिनों की संख्या कम हो गई है।