Devendra Fadnavis Vote Jihad Remark: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में वोट जिहाद हुआ और इस वजह से चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा। फडणवीस के इस बयान पर विपक्षी दलों ने उन पर हमला बोल दिया है। याद दिलाना होगा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए बेहद खराब रहे थे। 48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में बीजेपी और महायुति में शामिल दल सिर्फ 17 सीटों पर ही चुनाव जीते थे।

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान भी वोट जिहाद का शब्द काफी चर्चा में रहा था।

लोकसभा चुनाव में हुआ बीजेपी को नुकसान

राजनीतिक दल 2024 में मिली सीटें2019 में मिली सीटें
बीजेपी 923
कांग्रेस131
एनसीपी14
एनसीपी (शरद चंद्र पवार)8
शिवसेना (यूबीटी)9
शिवसेना 718

सोमवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा था कि 48 लोकसभा सीटों में से कम से कम 14 सीटों पर वोट जिहाद देखा गया, जहां पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर हिंदुत्ववादी उम्मीदवारों को चुनाव हराया।

फडणवीस के बयान की निंदा करते हुए वंचित बहुजन अघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि अगर आप मुस्लिम वोटों को वोट जिहाद कहते हैं तो आप भी हिंदू वोटों का वोट जिहाद कर रहे हैं, ऐसे में इन दोनों के बीच क्या अंतर है।

आधी रात जेपी नड्डा से मिले संजय राउत, उद्धव ने फडणवीस से की मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति होने वाला है बड़ा उलटफेर?

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि फडणवीस को समानता के मूल्यों का अपमान करने के लिए पूरे महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के सांसद संजय राउत ने फडणवीस से सवाल पूछा, ‘क्या भ्रष्टाचारी लोगों से गठबंधन करना वोट जिहाद नहीं है, आप ऐसे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गठबंधन में हैं जिन्होंने 70 हजार करोड़ का घोटाला किया है और उनके 40 विधायक भी भ्रष्ट हैं तो क्या मुझे इसे वोट जिहाद कहना चाहिए।’

एमवीए जोश में, महायुति के अंदर हालात ठीक नहीं

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बस होने ही वाला है। लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद महा विकास अघाडी को उम्मीद है कि वह राज्य में अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी जबकि दूसरी ओर महायुति के भीतर हालत ठीक नहीं हैं। बीजेपी के अंदर से कई बार यह आवाज उठ चुकी है कि अजित पवार के साथ गठबंधन तोड़ दिया जाना चाहिए। इसके अलावा पिछले कुछ महीनों में कई नेताओं ने अजित पवार का साथ छोड़ा है और वे दिग्गज नेता और उनके चाचा शरद पवार के साथ चले गए हैं।

महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़े (कुल सीटें- 288)

राजनीतिक दलमिली सीटें
बीजेपी105
कांग्रेस44
एनसीपी (अविभाजित)54
शिवसेना (अविभाजित)56
निर्दलीय 13

लोकसभा चुनाव से चर्चा में आया था वोट जिहाद

याद दिलाना होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान वोट जिहाद का शब्द काफी चर्चा में रहा था। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम ने एक चुनावी जनसभा में बीजेपी को हराने के लिए वोट जिहाद की अपील की थी। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था और उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज की थी।

मारिया आलम ने कहा था कि हमें खामोशी से वोटों का जिहाद करना होगा। मारिया आलम के बयान को बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक चुनावी सभा में उठाया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमने लव जिहाद और लैंड जिहाद के बारे में सुना था लेकिन इंडिया गठबंधन के एक नेता ने अब वोट जिहाद करने की अपील की है और इससे इंडिया गठबंधन की रणनीति और उनकी सोच का पता चलता है।

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में MVA की मुख्य पार्टी कैसे बनी कांग्रेस? अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है नजर

प्रधानमंत्री ने कहा था कि इंडिया गठबंधन की नेता का यह बयान संविधान और लोकतंत्र का अपमान है और हैरानी की बात है कि कांग्रेस के किसी भी नेता ने इस बयान का विरोध नहीं किया है।