पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर हमला किया। लेकिन भारतीय सेना ने उसके सभी हमलों को नाकाम कर दिया। 7 और 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की थी और ड्रोन भेजे थे। लेकिन भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के सभी ड्रोन मार गिराया और पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।

जम्मू कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए पूरी कहानी बताई कि किस तरीके से पाकिस्तान ने हमले किए और भारतीय सेना ने उसे नाकाम कर दिया। भारतीय सेना के एक जवान ने बताया, “यह घटना 7-8 मई की दरम्यानी रात को हुई। पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। हमने गोलीबारी के पैटर्न का अध्ययन किया और कुछ ही सेकंड में जवाबी कार्रवाई की। हमने उनके बंकर और लॉन्चिंग पैड नष्ट कर दिए और भारी नुकसान पहुंचाया।”

जवान ने कहा कि हमने एक मीडियम मशीन गन (MMG) का इस्तेमाल किया और इसकी मारक क्षमता बहुत ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान अपनी चौकियों पर हमारी गोलीबारी का जवाब नहीं दे पाया और जैसे ही हमने उनके बंकर उड़ाए, तो उसने हमारे नागरिक इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

‘किसी की ओर से कोई मध्यस्थता नहीं हुई…’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक सीजफायर पर बोले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद

जवान ने आगे बताया, दुश्मन ने ड्रोन भी भेजे, लेकिन चूंकि ड्रोन दूसरे देश के थे, इसलिए पाकिस्तानी सैनिकों को उन्हें संभालने का पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं था। हमने उनके ड्रोन भी नष्ट कर दिए। कुछ ड्रोन उनके नाले में भी गिर गए।”

भारतीय सेना के एक अन्य अधिकारी ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, “7 मई को रात करीब 1:30-2 बजे पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उनका सबसे बड़ा अपराध यह था कि उन्होंने हमारे नागरिकों को निशाना बनाया। हमारी बटालियन इसके लिए तैयार थी। अगले 10 मिनट में हमने उनकी चौकियों और लॉन्चिंग पैड्स पर अंधाधुंध फायरिंग की। हमने उनकी सभी चौकियों को नष्ट कर दिया, जिसे विजुअल्स में देखा जा सकता है। हमारी फायरिंग प्रभावी और सटीक थी, लेकिन दुश्मन की फायरिंग या तो लक्ष्य पर नहीं लगी या फिर नागरिक इलाकों में नहीं पहुंची। यही कारण है कि हमने उनकी चौकियों को नष्ट कर दिया।” पढ़ें क्यों पहलगाम हमले वाली जगह का नाम ‘शहीद हिंदू टूरिस्ट प्लेस’ करने की हुई मांग?