भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक अच्छी खबर आई है। भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि शाम 5 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को दोपहर में फोन किया और गोलीबारी रोकने पर सहमति बनी। इस बीच पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा’

सीजफायर पर ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, “मैं बहुत आभारी हूं, जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। मुझे सशस्त्र बलों और पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है। यह लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है। उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने के लिए यह लड़ाई शुरू की। जब तक आतंकवाद रहेगा, ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा।”

‘अपने देश के प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा’

वहीं शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, “भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, मैंने इसका स्वागत किया था और आज भी करता हूं। हमें पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। हम चाहते हैं कि आतंकवाद का खात्मा हो, इसके लिए सरकार जो भी उचित फैसला ले, हम सरकार के साथ हैं। मुझे अपने देश की सरकार पर, अपने देश के प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है।”

भारत-पाक सीजफायर की इनसाइड स्टोरी, सेना ने उठाया पड़ोसी मुल्क की हर नापाक साजिश से पर्दा

बता दें कि सीजफायर को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। वे 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।”

वहीं विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।”