पहलगाम आतंकी हमले के गुनाहगारों को सजा देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है। डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस मामले X पर पोस्ट कर जानकारी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले के बाद X पर पोस्ट कर कहा, “भारत माता की जय!” न्यूज एजेंसी ANI द्वारा सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की है और हालातों का जायजा लिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी आतंकियों के खिलाफ हुए इस एक्शन के बाद X पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- जय हिंद! जय हिंद की सेना!
Operation Sindoor LIVE Updates
भारतीय सेना के इस ऑपरेशन पर यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ANI से कहा कि हमें रिपोर्ट्स की जानकारी है। हालांकि इस समय हमारे पास कोई आकलन नहीं है। यह एक उभरती हुई स्थिति है, और हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
भारत ने नौ आतंकी ठिकानों पर किया हमला
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कुल नौ जगहों पर आतंक के अड्डों को बर्बाद किया है। भारत द्वारा यह जवाबी एक्शन पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद लिया गया।
डिफेंस मिनिस्ट्री की स्टेटमेंट में कहा गया कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर ल़ॉन्च किया है। सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में ऐसे आतंकी ठिकानों पर अटैक किया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमले प्लान किए जा रहे थे। कुल नौ साइट्स पर अटैक किया गया है।
बयान में यह भी कहा गया है कि हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने टारगेट के चयन और एग्जीक्यूशन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।