India-Pakistan Tensions: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने जब Operation Sindoor के तहत सीमा पार चल रहे आतंक के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की तो एक साफ और सख्त संदेश इसके जरिए दिया। सुरक्षा मामलों से जुड़े सेना के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान और PoK में भारत ने Operation Sindoor के तहत लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया और यह दिखाया कि वह अंदर तक हमला कर सकता है।

भारत की रणनीति भी इस बार काफी सटीक रही।

सीमा के 150 किलोमीटर अंदर तक पहुंचा भारत

2016 में जब उरी में हमला हुआ था तो भारतीय सेना ने Pok में 3 किलोमीटर तक घुसपैठ की थी। 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत ने LoC से 60 किलोमीटर दूर बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी लेकिन इस बार भारत ने लंबी छलांग लगाई और ऑपरेशन सिंदूर में वह 150 किलोमीटर अंदर पाकिस्तान के पंजाब के बहावलपुर तक पहुंच गया।

लाहौर में जोरदार बम धमाका, भारत की एयर स्ट्राइक के बाद Pakistan में दहशत का माहौल

भारत ने मुरीदके, बहावलपुर और कोटली में जिस तरह की एयर स्ट्राइक की हैं, वे काफी अहम हैं क्योंकि ये जगहें भारत में कई आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे कुख्यात आतंकी संगठनों के गढ़ हैं। इन आतंकी संगठनों ने मुंबई से लेकर संसद पर हमले सहित कई वारदातों को अंजाम दिया।

कोटली है हिजुबल मुजाहिदीन का सबसे पुराना अड्डा

बहावलपुर में जिस जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह को भारत ने टारगेट किया वहीं पर मसूद अजहर पैदा हुआ और यह जगह जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा बनी। इसी तरह PoK में कोटली हिजुबल मुजाहिदीन का सबसे पुराना अड्डा है। यहां जिस कैंप को भारत ने निशाना बनाया, उसका इस्तेमाल 1990 के दशक की शुरुआत में कश्मीर के आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता था। हिजुबल मुजाहिदीन का प्रमुख सैयद सलाउद्दीन भारत की वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर है।

कारगिल WAR से भी ज्यादा बमबारी कर रहा Pakistan

भारत ने किया आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल

भारत ने इस बार स्पष्ट और सटीक हमला किया और ऑपरेशन में भी आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया। इसमें फ्रांसीसी स्कैल्प क्रूज मिसाइल और हैमर एयर-टू-ग्राउंड प्रिसिज़न-गाइडेड हथियार प्रणाली, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल आदि शामिल हैं। हाल के वर्षों में भारतीय सेना ने कई तरह के ड्रोन खरीदे हैं, जिनमें बेहद खतरनाक लोइटरिंग हथियार भी शामिल हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए इंडियन एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भी बताया था कि भारत ने आधुनिक तकनीक वाले हथियारों का इस्तेमाल किया है।

भारत में LoC पर तोपों में बदलाव किया है और पुरानी 105 मिमी कैलिबर की तोपों को बदलकर इनकी जगह 155 मिमी कैलिबर की तोपों को हथियारों के बेड़े में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें- क्या होता था Pakistan के इन 9 आतंकी ठिकानों में जिन्हें भारत ने तबाह कर दिया?