Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी कैंपों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक के जरिए ताबड़तोड़ बम बरसाए। आतंक के खिलाफ इतने खतरनाक हमलों के बाद सरकार और भारतीय सेना ने इसकी बारीकियों पर विस्तृत जानकारी शेयर की है। खास बात यह है कि इन हमलों में वह आतंकी शिविर नष्ट हो गया है, जहां मुंबई हमले के आतंकवादी अजमल कसाब और डेविड हेडली ने ट्रेनिंग ली थी।
पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए नौ स्थलों पर हमला किया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करके भारत ने उस हमले का बदला लिया है।
India Airforce Airstrike on Pakistan LIVE Updates | IAF Air Strike LIVE Updates
IAF AIR STRIKE और OPERATION SINDOOR की 10 बड़ी बातें
1- आतंकी कैंप तबाह- रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू -कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।
2- सटीक निशानों पर ही बोला हमला- सेना ने बताया कि हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली प्रकृति की रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।
3- कहां कहां हुए हमलें? – भारतीय अधिकारियों के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जिन नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, उनमें से चार स्थल आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े हैं।
4- बहावलपुर में बड़ी तबाही- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बहावलपुर और मुरीदके निशाने पर थे। भारत के राजस्थान राज्य की सीमा के पास स्थित बहावलपुर को अधिकारियों ने जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ के रूप में पहचाना है, जिसका नेतृत्व मसूद अजहर करता है ।
5- कंधार हाइजैक में रिहा हुआ था मसूद – मसूद अजहर ने मसूद अजहर उन तीन लोगों में शामिल था जिन्हें 1999 में भारतीय एयरलाइंस के विमान को अपहृत करके अफगानिस्तान के कंधार ले जाने के बाद बंधकों की अदला-बदली के दौरान भारत ने रिहा किया था। बहावलपुर वह शहर भी है जहां अजहर का जन्म हुआ था।
6- LeT के ठिकानों पर धावा बोला- लाहौर के पास मुरीदके शहर को लश्कर-ए-तैयबा के अड्डे के रूप में जाना जाता है, इस समूह को 2008 के मुंबई हमलों के लिए दोषी ठहराया गया था जिसमें 170 से अधिक लोग मारे गए थे। यह शहर मरकज़-ए-तैयबा परिसर का घर है, जिसे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने लश्कर का मुख्यालय बताया है।
7- कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंकी कैंपों की तबाही- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में, हमलों में कोटली और मुजफ्फराबाद की जगहों को निशाना बनाया गया, दोनों जगहों को भारतीय सुरक्षा अधिकारियों ने आतंकवादी अभियानों से जोड़ा है।
8- कोटली से होती है घुसपैठ- कोटली जम्मू से नियंत्रण रेखा के पार स्थित है और भारत के पुंछ और राजौरी जिलों से सटा हुआ है, ये ऐसे इलाके हैं जहां अक्सर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें होती रहती हैं।
9- लंबे समय से थी आतंकी कैंपों पर नजर- पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद को भारतीय अधिकारियों ने लंबे समय से सीमा पर सक्रिय कई सशस्त्र समूहों के केंद्र के रूप में पहचाना है।
10- मुजफ्फराबाद में भी ध्वस्त आतंकी कैंप- भारतीय अधिकारियों के अनुसार, कश्मीर में बारामूला और कुपवाड़ा के पूर्व में स्थित मुजफ्फराबाद को अक्सर पाकिस्तानी सेना की सहायता से भारत में घुसने वाले आतंकवादियों के लिए एक मंच के रूप में माना जाता रहा है। इसीलिए इसे भी निशाना बनाया गया है।