Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर बम बरसा दिए। भारतीय वायुसेना ने थल और नौसेना के जॉइंट ऑपरेशन में लश्कर, जैश और हिजबुल के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। भारतीय सेना की इस एयर स्ट्राइक में बहावलपुर में स्थित जैश ए मोहम्मद के प्रमुख अड्डा मरकज सुब्हान अल्लाह नेस्तानाबूद हो गया। इस मरकज में मसूद अजहर की पत्नी बेटा और बड़ी बहन सहित उसके परिवार के 10 लोग मारे गए हैं।
इसको लेकर मसूद अजहर ने बयान भी जारी किया है। आतंक के सरगना ने कहा कि बहावलपुर में भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। भारतीय मिसाइल हमलों में मारे गए लोगों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख की बड़ी बहन और उसका पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी शामिल हैं।
India Airforce Airstrike on Pakistan LIVE Updates | IAF Air Strike LIVE Updates
मसूद अजहर के कितने लोग मरे
जानकारी के मुताबिक, उर्दू ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख के बयान का हवाला देते हुए बताया कि अजहर का एक करीबी सहयोगी, उसकी मां और दो अन्य करीबी सहयोगी भी भारतीय हमलों में मारे गए. ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर में सुभान अल्लाह परिसर पर भी हमला किया गया था।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर जिसने उड़ाए पाकिस्तान के होश? जानें इससे जुड़े हर सवाल का जवाब
9 आतंकी ठिकाने नेस्तानाबूद
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया गया है। ये ठिकाने पाकिस्तान और पीओके में बने हुए थे, जिन्हें भारतीय सेना ने निशाना बनाया। रात डेढ़ बजे ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में भारतीय सेना ने हमले किए। जानकारी आ रही है कि भारतीय सेना के हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
अलर्ट मोड पर तीनों सेनाएं
वहीं इस हमले के बाद भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट मोड पर हैं। बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हमला कर दिया था. इस कायराना में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद देश गम और गुस्से में था। हर देशवासी पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की बात कह रहा था।