हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हिसार की रहने वाली ज्योति ‘ट्रैवल विद जो’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाती है। पुलिस ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा को शुक्रवार को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया। शनिवार को एक अदालत में पेश किए जाने के बाद ज्योति को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद कर दिया गया है।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का पालन-पोषण और शुरुआती जीवन काफी विषम परिस्थितियों से घिरा रहा। महज डेढ़ साल की उम्र में उसकी मां उसे एक चाइल्ड केयर सेंटर में छोड़ कर चली गई थी। इसके बाद पिता हरीश मल्होत्रा और दादा-दादी ने उसे पाल-पोसकर बड़ा किया।
ज्योति मल्होत्रा के माता-पिता की आपस में नहीं बनती थी
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने अमर उजाला को बताया कि बेटी के जन्म से पहले ही उनकी पत्नी से नहीं बनती थी। वह बार-बार उन्हें छोड़कर चली जाती थी। वह मेरे माता-पिता के साथ रहने को राजी नहीं थी। अक्सर अलग घर में रहने के लिए दबाव बनाती थी। ज्योति के जन्म के करीब डेढ़ साल बाद वह उसे एक शिशुगृह में छोड़कर चली गई। जानकारी मिलने पर वह बेटी को घर ले आए। इसके बाद काफी समय तक तलाक का केस चला और आखिर में तलाक मंजूर हो गया।
कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? जानिए ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन
कल रात अपने कपड़े लेने घर गई थी ज्योति
वहीं, हरीश मल्होत्रा ने यह भी बताया, “कल रात करीब 2 बजे वो पुलिस के साथ घर आई। वो कपड़े लेने आई थी। कोई बातचीत नहीं हुई, न पहले और न अब। आम तौर पर वो नमस्ते करती है लेकिन उसके अलावा कोई बातचीत नहीं हुई।” इससे पहले हरीश मल्होत्रा ने कहा था, उनकी बेटी का कोई कसूर नहीं है। उसे बिना वजह फंसाया जा रहा है। मैं अभी उससे मिलकर आया हूं, उसने यही कहा कि कोई गलत काम नहीं किया। पुलिस ने हमारे मोबाइ-लैपटॉप भी ले लिए हैं।”
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा
वहीं, हरियाणा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के कथित तौर पर संपर्क में थी। हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि मल्होत्रा के पास सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी किसी भी जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी, जिसके बारे में कहा जा सके कि हो सकता है उसने वह साझा की हो लेकिन वह सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी। हम उसके लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की फॉरेंसिक जांच करेंगे। इसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि उसने क्या जानकारी साझा की।” पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स