Asaduddin Owaisi on India Pakistan Match: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में चर्चा जारी है। चर्चा में भाग लेते हुए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का मुद्दा उठाया। ओवैसी ने कहा, “आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है… किस सूरत में आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे जब हम पानी नहीं दे रहे हैं यह कहकर कि पानी और खून साथ नहीं बहेगा… आप क्रिकेट मैच खेलेंगे?”
AIMIM के चीफ ओवैसी ने कहा, “मेरा जमीर तो गवारा नहीं करता कि मैं उस मैच को देखूंगा… क्या इस हुकूमत में इतनी हिम्मत है कि उन 25 मरने वालों को फोन करके इस बात को कहें कि देखो हमने ऑपरेशन सिंदूर का बदला ले लिया और अब तुम पाकिस्तान का मैच देखो।”
‘22 अप्रैल से 17 जून के बीच मोदी-ट्रंप के बीच नहीं हुई बातचीत…’
कौन है जवाबदेह?
ओवैसी ने कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है। ओवैसी ने आगे कहा, “पहलगाम किसने किया? हमारे पास 7.5 लाख सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बल हैं। ये चार चूहे कहां से घुस आए और हमारे भारतीय नागरिकों को मार डाला? जवाबदेही किसकी तय होगी?”
Parliament Monsoon Session LIVE:
कश्मीर पॉलिसी नाकाम साबित हुई…
ओवैसी ने कहा, “आपने सर्जिकल स्ट्राइक की, बालाकोट किया, उसके बाद यह पहलगाम हुआ… आपकी कश्मीर पॉलिसी नाकाम साबित हुई… आपने 370 हटा दिया और एक राज्य को केंद्र शासित बना दिया उसके बावजूद दहशतगर्द वहां पहुंच गए।”
ओवैसी ने आगे कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को अपने घर खाने पर बुलाया… उसके भाषण से ही पहलगाम में हमला हुआ तो सवाल उठता है कि क्या हमारी विदेश नीति कामयाब हुई? AIMIM सांसद ने कहा कि व्हाइट हाउस में बैठकर कोई भारत के सीजफायर का ऐलान कैसे कर सकता है?
चर्चा के दौरान एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि जब तक पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ नहीं लिया जाता तब तक ऑपरेशन सिंदूर को सफल नहीं कहा जा सकता।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में पढ़ेंगे स्कूली बच्चे, NCERT की क्या है योजना?