ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत दुनियाभर में पाकिस्तान और उसके द्वारा समर्थित आतंकवाद को एक्सपोज कर रहा है। इसी क्रम में भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में ग्रुप 1 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने कुवैत में रहने वाले भारतीय प्रवासियों के एक समूह को संबोधित किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान को FATF (Financial Action Task Force) की ग्रे सूची में लाया जाएगा और यह बहुत महत्वपूर्ण है।
ओवैसी ने पाक को किया एक्सपोज
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान आतंकवादियों की भर्ती बंद नहीं कर रहा है। जर्मनी में FATF की ग्रे सूची के बारे में पिछली बैठक से पहले पाकिस्तान कह रहा था कि साजिद मीर मर चुका है। साजिद मीर मुंबई में हुए 26/11 के भयानक आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। उस समय तक पाकिस्तान कह रहा था कि वह मर चुका है। लेकिन जब FATF की बैठक हो रही थी, तो पाकिस्तान ने आकर कहा कि वह जीवित है और हमारी अदालतों ने उसे सजा भी सुनाई है। इसलिए, पाकिस्तान में लोग मर भी सकते हैं और जीवित भी। इस तरह से वहां पूरी व्यवस्था काम करती है।”
ओवैसी ने आगे कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अब IMF ने बहुत सारी शर्तें रखी हैं लेकिन हमारा मानना है कि यह पर्याप्त नहीं है। ओवैसी ने कहा कि पाक को FATF की ग्रे सूची में वापस लाना होगा और इसके लिए। उन्होंने कहा कि कुवैत के पास GCC के महासचिव हैं और उन्हें पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में वापस लाने में भारत की मदद करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
‘नकल करने के लिए अकल चाहिए, इनके पास वो भी नहीं…’, ओवैसी ने PAK आर्मी चीफ को बताया स्टूपिड जोकर
पाकिस्तान धार्मिक मुद्दों का इस्तेमाल कर भारत को निशाना बना रहा- ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी यही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान धार्मिक मुद्दों का इस्तेमाल कर भारत को निशाना बना रहा है और वह ऐसा ना करें। ओवैसी ने कहा कि भारत में पाकिस्तान से अधिक मुसलमान हैं। उन्होंने कहा कि हम भारतीय मुसलमान पाकिस्तान के मुस्लिमों से ज्यादा ईमानदार हैं और हमें अल्लाह और उनके रसूल से मोहब्बत है।
कुवैत में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में ओवैसी और बैजयंत पांडा के अलावा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक, बीजेपी सांसद रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और पूर्व राजनयिक हर्ष श्रृंगला भी शामिल हैं।