अभी देश में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर का मामला चर्चा में बना ही हुआ है कि इसी बीच ऑपरेशन शिव शक्ति की जानकारी मिल रही है। इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। दरअसल दोनों आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। बुधवार सुबह पुंछ के दिगवार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।
जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर पर स्थित जिले पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीओके से नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिया गया। सेना के व्हाइट नाइट कोर ने बाद में इसकी पुष्टि की कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया।
संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में पहले गए
कश्मीर के नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में की गई घेराबंदी के पास हमारे सैनिकों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं। दोनों ओर से गोलीबारी हुई। ऑपरेशन जारी है।” इसके कुछ घंटों बाद जारी एक बयान में व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।
भारतीय सेना ने इसे ऑपरेशन शिवशक्ति नाम देते हुए X पर कहा, ‘एक सफल घुसपैठ-रोधी अभियान में भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने नापाक इरादों को नाकाम कर दिया। आतंकियों के पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं।’ इसके साथ ही व्हाइट नाइट कोर ने आगे कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है