भारत ने रमजान के मौके पर एकतरफा फैसला लेते हुए घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई न करने की घोषणा की थी। आतंकवादियों पर इस पहल का कोई प्रभाव नहीं पड़ा था। ईद के बाद सुरक्षाबलों ने दोबारा से अभियान शुरू कर दिया है। सेना ने भी आतंकियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट को एक बार फिर से शुरू कर दिया है। ‘रिपब्लिक टीवी’ के अनुसार, भारतीय सुरक्षाबलों ने 22 खूंखार आतंकियों की सूची जारी की है। इनमें से एक आतंकी को सेना ने शुक्रवार (22 जून) को मार गिराया। मारे गए इस्लामिक स्टेट के आतंकी की पहचान दाऊद अहमद सोफी उर्फ दानिश के तौर पर की गई है। वह श्रीनगर का रहने वाला था और अगस्त, 2016 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। अब इस लिस्ट में 21 आतंकी शेष हैं। इस सूची में लश्कर आतंकी मोहम्मद नावेद जट का नाम भी शामिल है। इस पाकिस्तानी आतंकी को उसके साथियों ने साल के शुरू में श्रीनगर स्थित एक अस्पताल से छुड़ा लिया था। नावेद जट पर ‘राइजिंग कश्मीर’ समाचारपत्र के संपादक शुजात बुखारी की हत्या करने का संदेह है। खूंखार आतंकियों की सूची में शामिल आतंकवादियों को पहले खत्म करने का प्रयास किया जाता है।
लिस्ट में हिजबुल मुजाहिदीन के 11 आतंकियों के नाम: सुरक्षाबलों की ओर से जारी आतंकियों की सूची में हिजबुल मुजाहिदीन के 11 आतंकियों के नाम शामिल हैं। इनमें से तीन-तीन आतंकी कुलगाम और अवंतिपुर के हैं। इसके अलावा अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुपवाड़ा के एक-एक आतंकियों का नाम है। सेना की सूची में हिजबुल के खूंखार आतंकी और दक्षिण कश्मीर के डिवीजनल कमांडर अल्ताफ अहदम डार उर्फ अल्ताफ कचरू का नाम भी शामिल है। कचरू वर्ष 2006 में हिजबुल में शामिल हुआ था। इसके अलावा तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष अशरफ सेहरई के बेटे जुनैद अशरफ सेहरई का नाम भी इस सूची में है। वह इसी साल मार्च में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।
सूची में लश्कर के 7 आतंकी: लिस्ट में लश्कर-ए तैयबा के भी सात खूंखार आतंकियों के नाम शामिल हैं। सात में से तीन आतंकी पाकिस्तानी हैं। वहीं, एक-एक आतंकी अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा के हैं। लश्कर का संचालन पाकिस्तान से किया जाता है। इसका प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद है। हाफिज मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड भी है। भारत उसे संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में डलवाने की कई बार कोशिश कर चुका है, लेकिन चीन हर बार इसमें अड़ंगा लगाता रहा है।
जैश के दो और अंसार के एक आतंकी का भी नाम: कुख्यात आतंकियों की सूची में जैश-ए मोहम्मद और अंसार गजावत उल-हिंद के आतंकियों का नाम भी शामिल है। आर्मी की सूची में जैश के दो और अंसार के एक आतंकी नाम भी शामिल है।