सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर उस समय भड़क गए जब डिबेट में एंकर ने उन पर तंज कसते हुए पूछा कि ये क्या मजाक है। राजभर ने भड़कते हुए कहा कि बीजेपी अगर बीएसपी के साथ मिलकर छह-छह महीने की सरकार चलाने का समझौता कर सकती है तो हम क्यों नहीं। उन्होंने भड़कते हुए एंकर पर पलटवार किया कि वो करें तो रासलीला, हम करें तो करेक्टर ढीला।

राजभर ने कहा कि बीजेपी ने सबसे पहले इस तरह की राजनीति की शुरूआत की थी। बीएसपी के साथ सत्ता हथियाने के लिए राजनीति के नए मानदंड तय किए तो यूपी के साथ बिहार में डिप्टी सीएम को फार्मूले पर अमल किया। राजभर ने सवाल किया कि आंध्र प्रदेश में पांच डिप्टी सीएम हो सकते हैं तो यूपी में क्या बुराई है। उनका कहना था कि बीजेपी अपनी सुविधा से राजनीति करती है। कोई दूसरा उसका काउंटर करे तो हमलावर हो जाती है।

राजभर उस समय भड़क गए जब आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने उनसे सवाल किया कि क्या मोदी और मायावती उनके आदर्श हैं। राजभर का जवाब था कि वो कांशीराम के शिष्य रहे हैं। एंकर ने जब उन पर जातिवाद की राजनीति करने का आरोप जड़ा तो वो हत्थे से उखड़ गए और सीधे अंजना से भिड़ गए। इस दौरान उनके तेवर काफी तल्ख दिखे। वो बुरी तरह बिफरे हुए थे।

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां दो-दो हाथ करने में लगी हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने नया गठबंधन फॉर्मूला बताया है। राजभर ने भागीदारी संकल्‍प मोर्चा के यूपी के विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया और साथ में सरकार बनाने का दावा भी किया है। उन्होंने मोर्चा की ओर से मुख्‍यमंत्री पद के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया।

राजभर ने कहा कि यूपी में छह-छह महीने की सरकार का फॉर्मूला सबसे पहले बीजेपी ने लागू किया था। डिप्‍टी सीएम का भी चलन उसी ने शुरू किया है। उनके बयान पर बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने तंज कसते कहा, ‘सपने देखिये पर मुंगेरी लाल के सपने न देखें राजभर। राजभर और ओवैसी हर साल नए सीएम और 4 डिप्टी सीएम बनाएंगे। उत्तर प्रदेश की जनता इन दलों के दलदल में नहीं फंसेगी।