मोदी सरकार पहली सालगिरह के चलते पार्टी में जश्न का माहौल है, मोदी सरकार ने इस जश्न को आज से मनाने जा रही है, मोदी सरकार अपनी एक साल की उपलब्धियों को देश की जनता को बताएगी और इसके लिए सरकार के मंत्रियों ने पूरी तरह से कमर कस ली है।
तीन देशों की यात्रा से लौटने के फौरन बाद पीएम मोदी ने सरकार के सभी मंत्रियों के साथ बैठक की, बैठक में पीएम ने सभी मंत्रियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि वो कैसे देश की जनता देश की जनता के समक्ष सरकार द्वारा एक साल किए गए कार्यों को बताए।
सूत्रों की मानें तो सरकार के सभी बड़े मंत्री प्रेस कॉनफ्रेंस के माध्यम से सरकार द्वारा एक साल में किए गए कार्यों को बताएंगे, कानून मंत्री अरूण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृती इरानी ये सभी लोग प्रेस कॉनफ्रेंस के माध्यम से जनता तक सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताएंगे।
वहीं पीएम मोदी इस जश्न की शुरूआत मथुरा में एक विलाश रैली को संबोधित करते हुए करेंगे, मोदी सरकार भले की जनता को अपने द्वारा एक साल में किए गए कार्यों द्वारा भरोसे में लेने की कोशिश कर रही हो लेकिन सरकार के सामने कई चुनौतियां भी है। भूभि अधिग्रहण बिल, महंगाई, ये सभी ऐसे मुद्दे है जिनसे पार पाना सरकार के लिए आसान नहीं होगा।