दिल्ली के तिहाड़ जेल में तब दहशत मच गई जब हाई सिक्युरिटी वार्ड में रह रहे एक कैदी का खून कर दिया गया।
सूत्रों की मानें तो तिहाड़ जेल के वार्ड में ही रहने वाले कैदियों की एक गैंग ने उसकी रॉड और ग्रिल से पीट-पीटकर हत्या कर डाली है।
चौंका देने वाली बात यह है कि इस जेल में चार महीने में कैदियों ने तीसरी बार कत्ल किया है।
ख़बर है कि मारे गए कैदी का नाम दीपक है। आरोपियों की लिस्ट में चार लोग शामिल हैं।
पुलिस हत्या की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।