जम्‍मू-कश्‍मीर के बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें एक आतंकी ढेर कर दिया गया है।

सेना के दो जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ तंगमार्ग के कुंजेर इलाके में बुधवार सुबह करीब 7.45 बजे शुरू हुई।

बीते गुरुवार को भी जम्‍मू में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो विशेष पुलिस अधिकारियों (SPO) की मौत हो गई थी।

ये दोनों अधिकारी हथियार समेत नौकरी छोड़ भाग गए थे। उनके पास से एक AK- 47 राइफल और एक INSAS राइफल बरामद हुई थी।

10 अक्टूबर को भी जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एनकाउंटर हुआ था। इसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें