देश में कोरोना विषाणु संक्रमण के प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले नए मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को ग्यारह बजे तक 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के 1,26,500 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 2,716 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई। ये आंकड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए गए। देश में अब सिर्फ पांच राज्यों में ही दस हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
देश में सोमवार को तमिलनाडु में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के 27,936 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, 478 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक में 16,604, महाराष्ट्र में 15,077, केरल में 12,300, पश्चिम बंगाल में 10,137, ओड़ीशा में 8,313, आंध्र प्रदेश में 7,983, असम में 4,348, तेलंगाना में 2,524, पंजाब में 2,221, छत्तीसगढ़ में 2,163, गुजरात में 1,681, जम्मू कश्मीर में 1,525, राजस्थान में 1,498, उत्तर प्रदेश में 1,497, मध्य प्रदेश में 1,205, हरियाणा में 1,246, उत्तराखंड में 1,156, बिहार में 1,113, मणिपुर में 869, हिमाचल प्रदेश में 865, झारखंड में 703, दिल्ली में 648, पुदुचेरी में 627, गोवा में 602, मेघालय में 408, त्रिपुरा में 394, अरुणाचल प्रदेश में 322, सिक्किम में 146, चंडीगढ़ में 124, नगालैंड में 117, मिजोरम में 99 और लद्दाख में 49 नए मामले दर्ज किए गए।
उधर, दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 648 मरीजों की पुष्टि हुई, जो पिछले ढाई महीनों में सबसे कम है। वहीं, 86 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे आ गई है, जो 19 मार्च के बाद पहली बार सबसे कम है। रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 946 मामले आए थे और 78 लोगों की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 1.25 फीसदी पर आ गई थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत पर आ गई। यह 19 मार्च को 0.90 फीसदी थी।
बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में कुल मामले 14,26,240 हो गए हैं जबकि 24,237 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। उसमें बताया गया है कि दिल्ली में मृत्यु दर 1.7 फीसदी है।
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11,040 है। 4784 मरीजों का इलाज अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों में चल रहा है जबकि 5374 मरीज घर में पृथक-वास में हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटों में 1622 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13.89 लाख हो गई है।
उसमें बताया गया है कि दिल्ली में एक दिन में करीब 9758 लोगों को टीका लगाया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 53.53 लाख लोगों को टीका लगाया गया जा चुका है, जिसमें से 12 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी गई हैं।