समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लखनऊ में बैंक के लॉकर से हुई चोरी के मुद्दे पर BJP को घेरा है। पूर्व सीएम ने कहा, “उत्तर प्रदेश में गलत काम हो रहे हैं, यहां जो अपराध हो रहे हैं, उसके पीछे खुद बीजेपी के नेता हैं, जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, इसके पीछे आपको बीजेपी के लोग दिखेंगे। लखनऊ में बैंक के लॉकर से चोरी हो गई, ऐसा पहली बार हो रहा है।” राजधानी लखनऊ में हुए बैंक लॉकर तोड़ने की घटना के बाद पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं।
इस पूरे मामले पर अखिलेश यादव ने के ट्वीट कर BJP पर निशाना साधा और लिखा, “उप्र ‘इज ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में हुआ नंबर एक, आज का एपिसोड लखनऊ का ओवरसीज बैंक जहां लॉकर काटकर बहुमूल्य सम्पदा चोरी हुई। कल सहारनपुर में बैंक लुटा था।” इस मामले को लेकर विपक्षी दल BJP पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
‘वह एक दिन अपनी ही सरकार खोद डालेंगे’
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने संभल में बावड़ी खोदे जाने के मामले पर कहा कि वे (भाजपा) इसी तरह खोज करते रहेंगे और एक दिन अपनी ही सरकार खोद डालेंगे। रविवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की एक खुदाई टीम ने संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में एक बावड़ी का पता लगाया। जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने रविवार को 400 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली एक बावड़ी की खोज की पुष्टि की। इस संरचना में चार कक्ष हैं, जिनमें संगमरमर से बने फर्श शामिल हैं।
‘बीजेपी एक हिंदू आतंकवादी संगठन’, अखिलेश यादव के विधायक का विवादित बयान
समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव के कथित बयान ‘भाजपा एक हिंदू आतंकवादी संगठन है’ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जो लोग नफरत फैलाते हैं, फर्जी मुठभेड़ करते हैं और कानून के मुताबिक काम नहीं करते… मुझे बताएं कि क्या उनके लिए कोई और शब्द है।” त्तर प्रदेश के बाराबंकी विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्मराज यादव ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर विवादित बयान दिया था। बाराबंकी जिले में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को हिंदू आंतकवादी संगठन बता दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेश यादव ने बाराबंकी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘ये सरकार नहीं है, भारतीय जनता पार्टी एक हिंदू आतंकवादी संगठन है। ये पूरी तरह से देश को बर्बाद करना चाहते हैं और समाजवादी पार्टी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।’