देश में बुधवार रात साढ़े दस बजे तक 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना विषाणु संक्रमण के 43,164 मामले दर्ज किए जबकि संक्रमण की वजह से 648 लोगों की मौत हुई। ये आंकड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए गए। सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले केरल में दर्ज किए गए। केरल स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 22,056 मामले सामने आए और 131 लोगों की मौत हुई।

केरल के अलावा महाराष्ट्र में 6,857, आंध्र प्रदेश में 2,010, तमिलनाडु में 1,756, ओड़ीशा में 1,703, कर्नाटक में 1,531, असम में 1,276, मणिपुर में 1,003, पश्चिम बंगाल में 815, मिजोरम में 727, तेलंगाना में 657, मेघालय में 541, त्रिपुरा में 415, अरुणाचल प्रदेश में 342, सिक्किम में 240, छत्तीसगढ़ में 164, जम्मू कश्मीर में 160, हिमाचल प्रदेश में 116, नगालैंड में 114, पुदुचेरी में 97, उत्तर प्रदेश में 87, गोवा में 81, बिहार में 76, दिल्ली में 67, पंजाब में 65, उत्तराखंड में 60, झारखंड में 39, हरियाणा में 32, राजस्थान में 30, गुजरात में 28, मध्य प्रदेश में 11, चंडीगढ़ में पांच, दादर नागर हवेली व दमन दीव में तीन और अंडमान निकोबार में एक मामला दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कोरोना विषाणु संक्रमण के 43,654 मामले आए थे, जिससे संक्रमण के कुल मामले 3,14,84,605 पर पहुंच गए। वहीं, 640 और लोगों ने जान गंवाई थी।

राजधानी में संक्रमण के 67 नए मामले, तीन मौत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों से अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। 24 घंटे में संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए हैं और इस बीमारी की वजह से तीन मरीजों की मौत हुई है। वहीं सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि संक्रमण दर लगातार 5 फीसद से ऊपर ही दर्ज की जा रही है और आम जनता को संक्रमण से बचाव के टीके लगाने की संख्या में भी कमी देखी जा रही है।

तीसरी लहर से पहले इस कमी को ‘आप’ सरकार गंभीरता से ले रही है और केंद्र सरकार से अधिक टीके उपलब्ध कराने की मांग कर रही है। दिल्ली में नए मामले सामने आने के बाद अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 573 हो गई है और 165 मरीज ऐसे हैं जिनका घर में एकांतवास में इलाज किया जा रहा है। 24 घंटे के अंदर संक्रमण की दर 0.09 फीसद रही है। इस दौरान 73,392 लोगों को संक्रमण से बचाव का टीका लगाया गया है। 61 मरीज 24 घंटे के अंदर ठीक होकर वापस अपने घर गए हैं।

इस दौरान 52,533 आरटीपीसीआर व 20,589 एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक अब दिल्ली के अस्पतालों में 334, कोरोना देखभाल केंद्र में 07 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक कुल 25,049 मरीजों की जान जा चुकी है। अबतक कुल 14,36,093 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है और इन मरीजों में से 14,10,471 मरीज ठीक हुए हैं। अबतक की कुल संक्रमण दर 6.12 फीसद व मृत्युदर 1.74 फीसद रही है। इस समय दिल्ली के अंदर कुल 292 निषिद्ध क्षेत्र हैं।