लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बाद आज उनके छोटे भाई और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की।
शिवपाल ने सपा के नौंवें राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा, ‘‘मोदी अमेरिका और जापान में तो व्यापार की बात करने जाते हैं लेकिन देश में झाडू लगाने की बात करते हैं, दरअसल वह गरीबों का हक छीनना चाहते हैं।’’
मुलायम ने कल मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘जो गरजते हैं, वो बरसते नहीं, चीन बार बार भारत की सीमा में घुसपैठ करता है। देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। चीन हमेशा से देश को धोखा देता आया है। चीन के मामले में सरकार चुप क्यों है ?’’
मुलायम ने आरोप लगाया था कि मोदी ने सीमाओं के बारे में बात ही नहीं की। उनमें चीन के समक्ष यह मुद्दा उठाने का साहस होना चाहिए था।
लगातार नौंवीं बार सपा अध्यक्ष चुने गये मुलायम ने मोदी की ‘56 इंच सीने’ की टिप्पणी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा की आलोचना करने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए।
सपा सम्मेलन में कल पहुंचे जद (यू) प्रमुख शरद यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिसकी सरकार हो, उसे काम करना चाहिए। बोलना कम चाहिए। केन्द्र की वर्तमान सरकार सिर्फ सपने बेच रही है।