Udit Raj on Mallikarjun Kharge: बुधवार (19 अक्टूबर)को मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। खड़गे ने तिरुवंतपुरम के सांसद शशि थरूर को 6825 वोटों से करारी शिकस्त दी है। खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि ये सिर्फ कांग्रेस में ही संभव है। कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्विटर पर @INC को टैग करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस में संभव है एक गरीब और दलित घर में पैदा हुआ व्यक्ति, मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। इनकी हालत बंगारू लक्ष्मण जैसे नही होगी।’
उदित राज के इस ट्वीट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। @S1947A नाम का ट्विटर यूजर लिखता है ‘इनकी क्लर्क बनने की भी औकात नहीं है।’ वहीं @ips_suvrat नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा, ‘कांग्रेस में जगजीवन राम की भाषा बोलने वाले खरगे आसमान छू सकते हैं पर डा अंबेडकर की भाषा बोलने वाले उदित राज का कांग्रेस में कोई भविष्य नहीं है।’ वहीं एक @dineshlunkad नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,’जैसे सीताराम केसरी की हालत करी थी ? उनको जबरदस्ती धक्के मारकर बाहर निकाला था? वैसे यह सूची मे यह गरीब महिला कौन है और कितनी बार इलेक्शन से जीती है? सिर्फ बकवास करने की और चचों से झूठे आश्वासन के अलावा तुम्हारी इस पार्टी में बचा क्या है? थोड़ी शर्म बची हो तो इस्तीफा दे दो’
कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले खड़गे छठे दक्षिण भारतीय
इसके पहले बुधवार को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खड़गे को कुल 7897 वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर को 1072 वोट मिले हैं। ऐसे में खड़गे ने लगभग 8 गुना से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। खड़गे दक्षिण भारत के कांग्रेस अध्यक्षों में छठे व्यक्ति हैं जिन्हें कांग्रेस की कमान मिली। खड़गे से पहले नीलम संजीव रेड्डी, पट्टाभि सीतारमैया, के कामराज, एस निजलिंगप्पा और पीवी नरसिम्हा राव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं।
खड़गे के नाम कई सियासी रिकॉर्ड
मल्लिकार्जुन खड़गे का सियासी रिकॉर्ड बहुत ही बेहतरीन रहा है। खड़गे ने अपने सियासी सफर में लगातार 10 जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। वो 8 बार विधायक और दो बार सांसद रहे हैं। खड़गे ने अपने सियासी पारी में सिर्फ एक बार शिकस्त खाई है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वो पहली बार कोई चुनाव हारे थे। यही वजह है कि खड़गे को ‘सोलिलदा सरदार’ कहा जाता है, जिसका मतलब होता है- न हारने वाला योद्धा।
जगजीवन राम के बाद दूसरे दलित कांग्रेस अध्यक्ष
बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में जीत हासिल करने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के दूसरे दलित अध्यक्ष हैं। इसके पहले साल 1970 से 1971 तक एक साल के लिए जगजीवन राम कांग्रेस के पहले दलित अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं। वहीं क्षेत्र के आधार पर बात करें तो कर्नाटक से कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले भी खड़गे दूसरे नेता हैं, उनसे पहले साल 1968 में एस निजलिंगप्पा कांग्रेस अध्यक्ष बन चुके हैं।