पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मित्रा बसु और मालदा रेलवे डिवीजन की जनसंपर्क अधिकारी रूपा मंडल के मुताबिक रेलवे की ओर से कई ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल और रूट परिवर्तन किया गया है, तो कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है।

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस और 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस। 13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस 05408 जमालपुर -रामपुरहाट एक्सप्रेस और 05407 रामपुरहाट – गया एक्सप्रेस। 05406 साहिबगंज -रामपुरहाट एक्सप्रेस, 05404 गया -रामपुरहाट एक्सप्रेस और 05405 रामपुरहाट -साहिबगंज।03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर डेमू स्पेशल।05415/05416 साहिबगंज -जमालपुर -साहिबगंज पैसेंजर। 05412/05411 साहिबगंज-बरहरवा-साहिबगंज पैसेंजर 03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर मेमू स्पेशल

जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है वे ट्रेनें हैं

12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस 02 जुलाई को जमालपुर रास्ते के बजाए बांका-जसीडीह के रास्ते चलेगी। 13424 अजमेर -भागलपुर एक्सप्रेस किऊल -झाझा – जसीडीह -बांका के रास्ते डायवर्ट की जाएगी। 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस को किऊल-झाझा के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

साथ ही 03 घंटे पुनर्निर्धारित किया जाएगा।15657/15658 दिल्ली- कामाख्या – दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को जमालपुर – मुंगेर -खगड़िया -कटिहार -न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।13430 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस को बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते डायवर्ट करने की घोषणा की गई है। 13241 बांका – राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस को जसीडीह – किऊल के रास्ते चलाया जाएगा। इस दिन यह ट्रेन भागलपुर नहीं आएगी।

शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें

03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू स्पेशल को 02 जुलाई को सबौर से शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। 13409/13410 मालदा टाउन – किउल – मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस 02 जुलाई को भागलपुर से शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

रिशेड्यूल होने वाली ट्रेनें

02 जुलाई को गोड्डा-रांची एक्सप्रेस को 01 घंटे के लिए रिशेड्यूल की जाएगी। यानी एक घंटे बिलंब से चलेगी। 02 जुलाई को 09012 मालदा टाउन -उधना समर स्पेशल को 06 घंटे पुनर्निर्धारित की जाएगी, यानी, 03:05 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी। 02 जुलाई को सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस को दानापुर मंडल में 01 घंटा नियंत्रित की जायेगी। 02 जुलाई को गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस के मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित की जायेगी।