कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन के बढ़ते इन मामलों को लेकर विभिन्न राज्यों की सरकारें सख्त प्रतिबंध लगा रही हैं, ताकि इसके संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। कोरोना के मामलों में इजाफा होने के बाद हरियाणा सरकार ने 5 जिलों में सख्त प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने जरूरत पड़ने पर चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए हैं।

राज्य में कोरोना के मामलों में आई तेजी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नई पाबंदियां लगाई हैं। राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया, “ज़िलों को दो हिस्सों में बांटा गया है, जहां ज़्यादा संक्रमण है उनको A कैटेगरी में रखा है उसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, पंचकुला है। यहां बाज़ार 5 बजे बंद हो जाएंगे और सभी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे।”

अनिल विज ने बताया, “स्कूल कॉलेज, पॉलिटेक्निक, कोचिंग सेंटर, क्रेच, आंगनबाड़ियों को प्रदेश में बंद किया गया है। बिना वैक्सीन के लोगों को दफ्तर, रेस्टोरेंट, बैंकट हॉल जहां भी लोग इकट्ठा होते हैं वहां पर जाने की इजाजत नहीं होगी। अगर संक्रमण बढ़ेगा तो सख्तियां बढ़ाई जाएंगी।”

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। इसको लेकर राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हालांकि संक्रमण दर अधिक है, 80 प्रतिशत संक्रमित असिम्प्टोमटिक मामले हैं और 17 प्रतिशत सिम्प्टोमटिक मरीजों का इलाज घर पर किया जा रहा है, केवल 3 प्रतिशत मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है। राज्य में मृत्यु दर भी बहुत कम है।” अधिकारी ने कहा कि ट्रेन, बस या मेट्रो सेवा तत्काल बंद नहीं की जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो चरणबद्ध तरीके में प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले ‘स्टूडेंट वीक’ कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह, अगले सप्ताह विभिन्न जिलों में होने वाले ‘दुआरे सरकार’ और ‘दुआरे राशन’ के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, सरकार फिलहाल कोई लॉकडाउन या सख्त प्रतिबंध नहीं लगाएगी, लेकिन लोगों की भीड़ जमा होने से रोका जाएगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना के 4,512 नए मामले और ओमिक्रोन के दो केस दर्ज किए गए।