कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि सरकार अलर्ट पर दिख रही है। भारत के कर्नाटक में इस वैरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली के एलएनजीपी अस्पताल में ओमिक्रोन के 4 अन्य संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है। यहां गुरुवार को भी 8 मरीजों को एडमिट किया गया था। उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। इन चार में से दो लोग यूके से, एक फ्रांस से और एक नीदरलैंड्स से आए थे।

कर्नाटक में नए वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार अब टीके के दोनों डोज लेने वाले को ही मॉल और थिएटरों में एंट्री दी जाएगी। वहीं बेंगलुरु पहुंचे 10 विदेशी यात्री लापता बताए जा रहे हैं। ये सभी यात्री अफ्रीकी देशों से आए हैं, जहां सबसे पहले ओमिक्रोन का पता चला था। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों की तलाश में जुटी है। इन विदेशी यात्रियों के फोन भी बंद बताए रहे हैं।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा- “दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन पाए जाने के बाद, 57 यात्री बेंगलुरु में उतरे हैं। उन 57 में से 10 यात्रियों का पता नहीं चल पाया है। उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं और वो दिए गए पते पर भी मौजूद नहीं हैं।”

Live Updates
09:29 (IST) 2 Dec 2021
संसद में आज महामारी पर चर्चा

आज संसद भवन में नियम 193 के तहत महामारी को लेकर चर्चा होगी।

09:21 (IST) 2 Dec 2021
नौकरियों में सुधार!

कोरोना काल के दौरान अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा था। हालांकि एक बार फिर अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटती नजर आ रही है। एक तरफ जीडीपी के आंकड़े सकारात्मक संकेत दे रहे हैं तो दूसरी तरफ इस बार आईआईटी में छात्रों का प्लेसमेंट शुरू हो गया है। इस बार अब तक 2 करोड़ तक के पैकेज पर छात्रों को हायर किया गया है।

08:40 (IST) 2 Dec 2021
सऊदी अरब में ओमिक्रोन का पहला मामला पाया गया

सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप का पहला मामला सामने आया है और यह फारस की खाड़ी क्षेत्र में ‘ओमीक्रोन’ के संक्रमण का पहला ज्ञात मामला है। सऊदी अरब की सरकारी ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ ने बताया कि देश में किसी ‘‘उत्तरी अफ्रीकी देश’’ से आया व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति और उसके संपर्क में आए सभी लोगों को पृथक-वास में रखा गया है।

07:47 (IST) 2 Dec 2021
मप्र का युवा बैडमिंटन खिलाड़ी बोत्सवाना में फंसा, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी के चलते मध्यप्रदेश के इंदौर के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांश खुशवानी अफ्रीकी देश बोत्सवाना में फंस गए हैं जिसके बाद उनके चिंतित परिवार ने उनकी जल्द से जल्द स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

07:43 (IST) 2 Dec 2021
नेपाल ने अपने नागरिकों को किया सावधान

नेपाल ने अपने नागरिकों से कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर बढ़ती चिंता के कारण जरूरत नहीं हो तो विदेश यात्राएं नहीं करें। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को चेतावनी दी कि ओमीक्रोन स्वरूप से वैश्विक खतरा ‘‘काफी ज्यादा’’ है और ‘‘गंभीर परिणाम’’ के साथ इसका प्रसार हो सकता है।

07:43 (IST) 2 Dec 2021
महाराष्ट्र में 767 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 767 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 28 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में बुधवार को यह जानकारी दी गई है। इन ताजा आंकड़ों के साथ महाराष्ट्र में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 66,36,425 पहुंच गई, जबकि कुल मृतक संख्या 1,41,025 हो गई है।

07:42 (IST) 2 Dec 2021
नीदरलैंड, ब्रिटेन से आए चार यात्री संक्रिमित पाए गए

नीदरलैंड और ब्रिटेन से बुधवार तड़के दिल्ली आए चार यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अब उनके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित हैं या नहीं। सूत्रों ने बताया कि इन सभी को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में, संक्रमितों के लिए आरक्षित वार्ड में पृथक रखा गया है।