कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि सरकार अलर्ट पर दिख रही है। भारत के कर्नाटक में इस वैरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली के एलएनजीपी अस्पताल में ओमिक्रोन के 4 अन्य संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है। यहां गुरुवार को भी 8 मरीजों को एडमिट किया गया था। उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। इन चार में से दो लोग यूके से, एक फ्रांस से और एक नीदरलैंड्स से आए थे।

कर्नाटक में नए वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार अब टीके के दोनों डोज लेने वाले को ही मॉल और थिएटरों में एंट्री दी जाएगी। वहीं बेंगलुरु पहुंचे 10 विदेशी यात्री लापता बताए जा रहे हैं। ये सभी यात्री अफ्रीकी देशों से आए हैं, जहां सबसे पहले ओमिक्रोन का पता चला था। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों की तलाश में जुटी है। इन विदेशी यात्रियों के फोन भी बंद बताए रहे हैं।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा- “दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन पाए जाने के बाद, 57 यात्री बेंगलुरु में उतरे हैं। उन 57 में से 10 यात्रियों का पता नहीं चल पाया है। उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं और वो दिए गए पते पर भी मौजूद नहीं हैं।”

Live Updates
06:06 (IST) 3 Dec 2021

ताजमहल आने वाले पर्यटकों को कोरोना जांच के बाद एंट्री

ताजनगरी आगरा में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। ताजमहल का दीदार करने आने वाले सभी पर्यटकों की निगरानी शुरू की गई है। उनकी कोरोना जांच की जा रही है।

05:35 (IST) 3 Dec 2021

कर्नाटक सरकार लायेगी नया गाइडलाइन

कर्नाटक में कोरोना वायरस के दो मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार नयी गाइडलाइन जारी करेगी।

05:04 (IST) 3 Dec 2021

नोएडा व गाजियाबाद के डीएम दिल्ली से स्थापित करें समन्वय

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि नोएडा व गाजियाबाद के डीएम पहले की तरह दिल्ली से समन्वय स्थापित कर विदेशी यात्रियों के संबंध में विशिष्ट आदेश जारी करें। इनकी कोविड कमांड कंट्रोल रूम से सात दिनों तक लगातार निगरानी हो और लक्षण पाए जाते ही टीम घर भेजकर पूरे परिवार की आरटी-पीसीआर जांच कराई जाए। 

03:36 (IST) 3 Dec 2021

विदेश से आए यात्रियों को दी जाएगी आइसोलेशन की सुविधा 

कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर गृह विभाग की ओर से नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत एयरपोर्ट वाले जिलों में  एक-एक कोविड अस्पताल चिह्नित कर उन्हें विदेश से आए यात्रियों के आइसोलेशन के लिए रिजर्व किया गया है। इसके लिए जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों व सीएमओ से दो दिन के अंदर निरीक्षण आख्या पेश करने को कहा गया है।

02:08 (IST) 3 Dec 2021

कम हो सकता है टीके का प्रभाव : गुलेरिया

कोरोना के इस वैरिएंट को लेकर एम्स दिल्ली के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि यह टीके के प्रभाव को कम कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्पाइक प्रोटिन में 30 से ज्यादा म्यूटेशन होने के कारण यह टीके को चकमा दे सकता है। अधिकतर टीके स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ एंटीबाडी बनाकर काम करते हैं। ऐसे में टीकों का प्रभाव कम हो सकता है।

01:36 (IST) 3 Dec 2021

दक्षिण अफ्रीका में एक ही दिन में मामले दोगुने हुए

कोरोना के इस नए वैरिएंट को रोकने के लिए तमाम देश कड़ी पाबंदियां लगा रहे हैं। इस म्युटेशन के सामने आने के बाद अफ्रीकी देशों पर भारत समेत दुनिया के तमाम देशों ने यात्रा को लेकर कड़ी पाबंदियां लगा दी हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए मामले एक ही दिन में लगभग दोगुना होकर लगभग 8,600 हो गए।

23:43 (IST) 2 Dec 2021

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का भारत में दस्तक

दुनियाभर में हड़कंप मचाए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने भारत में दस्तक दे दी है। कर्नाटक में इसके दो मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को देश में कोरोना की स्थिति पर अपनी ब्रीफिंग में इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार कोरोना के इस नए वैरिएंट के लगभग 30 देशों में 373 मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसको वैरिएंट आफ कंसर्न घोषित किया है।

23:05 (IST) 2 Dec 2021
उड़ीसा के एक कॉलेज में 53 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित, प्रशासन ने किया कैम्पस सील

उड़ीसा के ढेंकनाल जिले के एक कॉलेज के 53 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 60 किलोमीटर दूर ढेंकनाल कस्बे के कुंजकांता में स्थित सैकरूपा आवासीय कॉलेज में छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद निगम प्रशासन ने इसे अनिश्चितकाल के लिये सील कर दिया।

22:40 (IST) 2 Dec 2021
जिम्बाब्वे से जामनगर लौटे बुजुर्ग पाए गए कोरोना संक्रमित, जांच के लिये भेजा गया सैम्पल


कोरोना वायरस संक्रमण के नये स्वरूप ओमीक्रोन के कारण बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच जिम्बाब्वे से जामनगर लौटे 72 साल के बुजुर्ग व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। हालांकि जिम्बाब्वे ‘जोखिम वाले’ देशों की सूची में शुमार है।

21:50 (IST) 2 Dec 2021
ओमीक्रोन से निपटने के लिए हमारी पूरी तैयारी, बोले महाराष्ट्र सरकार के मंत्री

कर्नाटक में ओमीक्रोन के 2 मामले सामने आने पर महाराष्ट्र सरकार मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह सतर्क है, हमारी आरोग्य विभाग पूरी तरह एहतियात बरत रही है। मुख्यमंत्री लगातार लोगों के संपर्क में हैं। ओमीक्रोन यहां न फैले इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है, आरोग्य टीम अलर्ट है।

21:05 (IST) 2 Dec 2021
उत्तरप्रदेश: ओमीक्रोन के मद्देनजर लखनऊ में भीड़भाड़ वाले जगहों पर टेस्टिंग शुरू, देखें फोटो

20:10 (IST) 2 Dec 2021
ओमीक्रोन के मामले मिलने के बाद केरल सरकार हुई सतर्क

कर्नाटक में ओमीक्रोन के दो मामले मिलने के बाद केरल सरकार सतर्क हो गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि ओमीक्रोन के दो मामले कर्नाटक में मिले हैं और हम भी हर संभव कदम उठा रहे हैं। ओमीक्रोन के मद्देनजर हम एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट करा रहे हैं और प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों का RT-PCR टेस्ट कराकर उन्हें 7 दिनों तक क्वारंटीन कर रहे हैं। उसके बाद 8वें दिन उनका दोबारा RT-PCR टेस्ट किया जाएग

19:25 (IST) 2 Dec 2021
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4700 मामले, 66 मौतें

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,700 नए मामले आए। साथ ही इस अवधि के दौरान 4,128 रिकवरी और 66 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना की वजह से अबतक कुल 40,855 मौतें हो चुकी हैं।

18:51 (IST) 2 Dec 2021
ओमीक्रोन के मामले मिलने के बाद लॉकडाउन को लेकर पूछा गया सवाल, नीति आयोग के सदस्य बोले- अभी इसकी जरूरत नहीं

देश में ओमीक्रोन के मामले मिलने के बाद लॉकडाउन लगाने को लेकर पूछे गए सवाल पर नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. पॉल ने जवाब देते हुए कहा कि अभी इसकी ज़रूरत नहीं है। जो नई चुनौती है, उसका हम मुकाबला करेंगे और इसके लिए हमारे पास सभी चीज़ें उपलब्ध है। हमें डरना नहीं है। लोगों की ज़िम्मेदारी हैं कि वे मास्क पहने।

18:15 (IST) 2 Dec 2021
विपक्ष ने कोरोना के मुद्दे पर सरकार को घेरा, बूस्टर खुराक पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा

कोविड-19 महामारी से निपटने को लेकर नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार पर निशाना साधते हुए विपक्ष ने टीके के आवंटन में भाजपा शासित राज्यों का पक्ष लेने का आरोप लगाया तथा केंद्र सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कब से टीके लगने शुरू होंगे एवं कोविड टीके की बूस्टर या तीसरी खुराक पर सरकार की क्या नीति है ?

17:40 (IST) 2 Dec 2021
पिछले 24 घंटे में देशभर में आए कोरोना के 9765 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में इस वक्त कोरोना के 99,763 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 9,765 नए मामले सामने आए हैं। देश में दो राज्य ऐसे हैं जहां 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। वह केरल और महाराष्ट्र हैं। 44,000 सक्रिय मामले केरल और 11,000 मामले महाराष्ट्र में हैं। कोविड के 55% मामले देश में इन्हीं दो राज्यों से आ रहे हैं।

17:35 (IST) 2 Dec 2021
ब्रिटेन ने नए एंटीबॉडी ट्रीटमेंट को दी मंजूरी, ओमीक्रोन के खिलाफ हो सकता है कारगर

ब्रिटेन के ड्रग कंट्रोलर ने गुरुवार को कोरोना के एक नए एंटीबॉडी ट्रीटमेंट को मंजूरी दे दी। ब्रिटेन का मानना है कि यह ट्रीटमेंट ओमीक्रोन जैसे नये स्वरूप के खिलाफ भी कारगर होगा।

16:03 (IST) 2 Dec 2021
उत्तराखंड में पाए गए 50 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों के चल रहे कोरोना टेस्ट के दौरान 50 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक 13,000 पुलिसकर्मियों का टेस्ट किया जा चुका है। पॉजिटिव पाए गए लोगों के कॉन्टैक्ट की भी टेस्टिंग की जा रही है।

15:27 (IST) 2 Dec 2021
कितनी प्रभावी है मॉडर्ना?

अमेरिकी औषधि विनिर्माता मॉडर्ना का कोविड-19 रोधी टीका संक्रमण को रोकने में 87 प्रतिशत, गंभीर बीमारी के खिलाफ 95 प्रतिशत और मृत्यु के खतरे को टालने में 98 प्रतिशत तक कारगर है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। ‘द लांसेट रीजनल हेल्थ – अमेरिकाज जर्नल’ में प्रकाशित अनुसंधान ने एक अवलोकन अध्ययन के रूप में मॉडर्ना के कोविड-19 एम-आरएनए टीके की पांच महीने की प्रभावकारिता का मूल्यांकन किया। मॉडर्ना द्वारा वित्त पोषित अध्ययन में हर उम्र, लिंग और नस्ल के आधार पर टीका ले चुके 352,878 लोगों और टीका नहीं लगवाए इतने ही संख्या में लोगों को शामिल किया गया था।

14:23 (IST) 2 Dec 2021
दिल्ली पहुंचे यात्रों में कोरोना की पुष्टि लेकिन वेरिएंट कन्फर्म नहीं

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर “जोखिम वाले” देशों से पहुंचे चार और यात्रियों की जांच में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे एयर फ्रांस की उड़ान से आए 243 लोगों में से तीन की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बताया कि लंदन से आई एक उड़ान में 195 अन्य यात्रियों के साथ आए एक व्यक्ति की जांच में भी संक्रमण पाया गया है।

14:09 (IST) 2 Dec 2021
संशोधित गाइडलाइन जारी करेगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच घरेलू हवाई यात्रा के लिए संशोधित दिशानिर्देश राज्य सरकार अगले कुछ दिनों में जारी करेगी। केंद्र सरकार ने एक दिन पहले राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक कदम उठाने का निर्देश दिया, जिसके बाद टोपे का यह बयान सामने आया।

14:07 (IST) 2 Dec 2021
कोविड यात्रा नियमों पर विचार करे महा. सरकारः मुख्य सचिव

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 पर, यात्रा संबंधी अपने दिशा निर्देशों में संशोधन करने पर विचार कर रही है। इससे एक दिन पहले, केंद्र सरकार ने राज्य को लिखा था कि उसका (राज्य) आदेश, केंद्र सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया और दिशा निर्देशों के अनुरूप नहीं है। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ पर दुनियाभर में व्याप्त चिंता के मद्देनजर, महाराष्ट्र सरकार ने ‘खतरे वाले’ देशों से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए सात दिन पृथक-वास अनिवार्य कर दिया है। मंगलवार रात को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से इस बाबत दिशा निर्देश जारी किये गए थे। निर्देशों के अनुसार, ऐसे यात्रियों को आगमन के दूसरे, चौथे और सातवें दिन आरटी पीसीआर जांच करानी होगी। संक्रमित पाए जाने पर यात्री को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। जांच रिपोर्ट ‘निगेटिव’ आने पर भी यात्री को सात दिन के पृथक-वास में रखना होगा।

13:25 (IST) 2 Dec 2021
नई गाइडलाइन पर क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के खतरे की आशंका को देखते हुए ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और इजरायल समेत 11 देशों से आने वाले लोगों की हवाई अड्डों पर जांच शुरू की गई है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मनीष तिवारी, चिंता अनुराधा और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘ओमीक्रोन को लेकर पूरा विश्व सचेत हो चुका है। 31 देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात समझौता (एयर बबल एग्रीमेंट) हैं, 10 देशों के साथ समझौते का प्रस्ताव है…हमें स्वास्थ्य और परिवाहन सेवा की सुविधा के बीच संतुलनक बनाकर रखना होगा।’’

12:40 (IST) 2 Dec 2021
मध्य प्रदेश में कोरोना के 12 नए मामले

पिछले 24 घंटों में पूरे मध्य प्रदेश में 12 नए कोविड मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 128 है। प्रदेश में संक्रमण दर 0.2% है: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

12:17 (IST) 2 Dec 2021
अमेरिका में मिला ओमिक्रोन का पहला मामला

अमेरिका में बुधवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया। दक्षिण अफ्रीका से कैलिफोर्निया लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। दुनिया भर के वैज्ञानिक वायरस के इस नए स्वरूप के बारे में यह जानकारी जुटाने में लगे हैं कि क्या यह पहले सामने आए स्वरूपों की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक है या नहीं। अमेरिका में संक्रामक रोग के शीर्ष विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने व्हाइट हाउस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम जानते थे कि देर-सवेर अमेरिका में इस स्वरूप के पहले मामले की पुष्टि होगी ही।’’

11:30 (IST) 2 Dec 2021
विदेश से नोएडा लौटे 67 लोग, होगी जांच

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को लेकर बढ़ी चिंता के बीच गौतबुद्ध नगर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने 15 नवंबर से अबतक विभिन्न देशों से यहां आए 67 लोगों की जांच कराने का फैसला किया है। विभाग को इन लोगों की सूची भी मिल गई है। वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जिला निगरानी अधिकारी डॉ.सुनील दोहरे ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग को पिछले 15 दिनों में विदेश की यात्रा करके लौटे यात्रियों की निगरानी के लिए टीम गठित करने का आदेश दिया है, जिसके तहत टीम का गठन कर दिया गया है।

11:00 (IST) 2 Dec 2021
बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 9,765 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,06,541 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 99,763 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़े से यह जानकारी मिली। सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 477 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,69,724 हो गई है। देश में लगातार 158वें दिन रोजाना संक्रमण के मामले 50,000 से कम है।

10:59 (IST) 2 Dec 2021
दक्षिण कोरिया में कोरोना विस्फोट

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के दैनिक मामलों का रिकॉर्ड लगातार दूसरे दिन टूटा। देश में बृहस्पतिवार को 5,200 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई जिससे देश की स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव बढ़ गया है। दक्षिण कोरिया की रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सामने आए संक्रमण के 5,266 नए मामलों में से 4,100 से अधिक राजधानी सियोल और आसपास के महानगर क्षेत्र में पाए गए, जहां पहले ही गहन चिकित्सा इकाई के 90 प्रतिशत बिस्तर भर चुके हैं।

10:17 (IST) 2 Dec 2021
स्वास्थ्य मंत्री करेंगे राज्यों के साथ बैठक

कोरोना की नई चुनौती को लेकर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राज्यों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हो सकती है।

10:03 (IST) 2 Dec 2021
केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में गाइडलाइन को लेकर ठनी

बाहर से आने वाले यात्रियों को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जो गाइडलाइन्स जारी की हैं, उसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार में मतभेद नजर आ रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि राज्य के पास किसी भी तरह की महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाने का अधिकार है।