नई दिल्ली देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहरों में से एक है। इसी वजह से यहां ट्रैफिक की समस्या से आए दिन लोगों को जूझना पड़ता है। कई बार इस समस्या का सामना VIPs को भी करना पड़ता है, इसी वजह से दिल्ली NCR में दिल्ली मेट्रो आने-जाने के लिए लोगों की पहली पसंद बन गई है। अब दिल्ली मेट्रो के फैंस की लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का नाम भी जुड़ गया है।
दरअसल जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला राजधानी दिल्ली स्थित यशोभूमि में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। यशोभूमि पहुंचने के लिए उन्होंने दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस सेवा का इस्तेमाल किया। उमर अब्दुल्ला ने शिवाजी स्टेडियम स्टेशन से सुबह 9.46 बजे यशोभूमि द्वारका सेक्टर – 25 के लिए अपनी यात्रा शुरू की।
उन्होंने दिल्ली मेट्रो की यह खास सेवा इतनी पसंद आई कि उन्होंने X पर कहा कि अब वो कभी भी यशोभूमि ड्राइव कर नहीं जाएंगे।
X पर पोस्ट कर बोले- यशोभूमि ड्राइव कर नहीं जाऊंगा
उमर अब्दुल्ला ने X पर दिल्ली मेट्रो टिकट और मेट्रो परिसर की अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आज मैंने SATTE 2025 टूरिज्म प्रमोशन इवेंट के लिए यशोभूमि जाने के लिए DMRC एयरपोर्ट एक्सप्रेस ली। ट्रेन में 25 मिनट कार में 1.5 घंटे से कहीं बेहतर है और ईंधन और उत्सर्जन की बचत होती है। मैं फिर से यशोभूमि ड्राइव कर नहीं जा रहा हूं।”
जम्मू-कश्मीर में LG या मुख्यमंत्री, असली पावर किसके पास? जल्द होगा ‘ताकत’ का बंटवारा
दिल्ली में एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन पर कितने स्टेशन?
दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन 24.9 किलोमीटर लंबी है। इस पर कुल सात स्टेशन हैं। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ती है। यह नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर यशोभूमि द्वारका सेक्टर – 25 मेट्रो स्टेशन तक जाती है। इस रूट पर शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी, एयरपोर्ट (T-3), द्वारका सेक्टर – 21 स्टेशन हैं। एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर येलो लाइन, धौला कुंआ पर पिंक लाइन और द्वारका सेक्टर – 21 पर ब्लू लाइन को कनेक्ट करती है। आने वाले दिनों में एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन पर भी इंटरचेंज होगा। यहां से छतरपुर – तुगलकाबाद के लिए मेट्रो उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो से हटाए गए आसाराम बापू से जुड़े विज्ञापन, तस्वीरें वायरल होने के बाद DMRC ने लिया एक्शन