57 मुस्लिम देशों के संगठन OIC (Organization of Islamic Cooperation) ने भारत में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों और अयोध्या मामले पर आए फैसले को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। रविवार को एक बयान जारी कर OIC ने कहा कि वह करीब से स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

OIC में पाकिस्तान, सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम बहुल देश शामिल हैं। OIC के महासचिव ने अपने एक बयान में कहा कि भारत में अल्पसंख्यक मुस्लिमों की स्थिति पर उनकी नजर है। संगठन ने नागरिकता संशोधन कानून और अयोध्या केस पर आए फैसले को लेकर चिंता जाहिर की। बता दें कि ओआईसी इससे पहले भी कई बार भारत के ऊपर पाकिस्तान को तरजीह दे चुका है।

मुस्लिम देशों के संगठन ने भारत सरकार से देश में मुस्लिम समुदाय के लोगों और उनके धार्मिक स्थलों की रक्षा करने की अपील की। बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून पेश किया है, जिसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले हिंदुओं, बौद्ध, सिख, पारसी, जैन और ईसाई समुदाय के लोगों को जो 2014 तक भारत में बतौर शरणार्थी रह रहे हैं, उन्हें नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है।

इस कानून में मुस्लिमों को बाहर रखा गया है। जिसे लेकर इस कानून का विरोध हो रहा है। यह विरोध प्रदर्शन कई जगह हिंसक हुआ है और अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हुई है।

हालांकि सत्ताधारी भाजपा इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगा रही है। इस कानून के विरोध में देश के कई मुख्यमंत्रियों ने इसे लागू करने से इंकार कर दिया है।