ओडिशा में हुए रेल हादसे (Odisha Train Accident) में 288 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल हैं। घायलों का इलाज ओडिशा के अस्पतालों में चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) भी ओडिशा पहुंचे हैं। स्वाथ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 100 से अधिक घायलों को अच्छे इलाज की जरूरत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ओडिशा पहुंच चुकी है। दिल्ली से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम वायुसेना के विशेष विमान से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंची। इसके बाद तत्काल टीम को एम्स भुवनेश्वर रवाना किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम आधुनिक उपकरणों और दवाओं के साथ ओडिशा पहुंची है। इसके अलावा टीम ट्रेन दुर्घटना स्थल का भी दौरा करेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने एक कार्य योजना तैयार की है। उन्होंने कहा, “इस भयानक हादसे में 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। 100 से अधिक मरीजों को क्रिटिकल केयर की जरूरत है और उनके इलाज के लिए दिल्ली एम्स, लेडी हार्डिंग अस्पताल और आरएमएल अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर आधुनिक उपकरणों और दवाओं के साथ यहां पहुंचे हैं। हमने विस्तृत चर्चा की और एक कार्य योजना भी तैयार की गई है।”
बता दें कि जहां पर हादसा हुआ था, वहां पर काम चल रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने मीडिया को बताया है कि बुधवार तक ट्रैक को साफ कर दिया जाएगा और फिर से वहां पर ट्रेनें चलेंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पलटी हुई बोगियों को हटा दिया गया है और एक तरफ से ट्रैक को जोड़ने का काम चल रहा है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मालगाड़ी की दो बोगियों को भी हटा दिया गया है।
वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कल दुर्घटनास्थल का दौरा किया और बालेश्वर जिला अस्पताल में मरीजों से मुलाकात की और निर्देश दिए हैं कि किस हिसाब से काम किया जा रहा है। बहाली का काम चल रहा है। दो मुख्य लाइनों में से एक पर ट्रैक बिछाने का काम हो चुका है और दूसरे पर चल रहा है।”
