Odisha News: ओडिशा के गजपति नगर में पुलिस ने पूर्व सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल के पूर्व विधायक बिक्रम पांडा को बीजेपी नेता की हत्या की साजिश के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी नेता की हत्या के बाद से ही इलाके उनके समर्थकों ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग की थी और विरोध प्रदर्शन भी किया थी। दूसरी ओर बीजेडी नेता की गिरफ्तारी का उनके समर्थकों ने भी विरोध शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ब्रह्मपुर के पूर्व विधायक और वर्तमान में बीजेडी के गंजम ज़िले के अध्यक्ष बिक्रम पांडा को बीजेपी नेता और वकील पीताबाश पांडा की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पीताबाश पांडा की 6 अक्तूबर को हत्या हुई थी। उन्हें दो बाइकसवार शूटर्स ने फायरिंग की थी, जिसके चलते उनकी जान चली गई थी।
विधायक समेत 9 लोगों की हुई गिरफ्तारी
बीजेपी नेता पीताबाश पांडा की हत्या के चलते कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे, जबकि राज्य में सीएम मोहन चरण माझी के नेतृत्व में बीजेपी की ही सरकार है। ऐसे में पुलिस ने मंगलवार की देर रात बिक्रम पांडा को गिरफ्तार किया था। पीताबाश पांडा की हत्या के मामले में पूर्व विधायके के अलावा ब्रह्मपुर के पूर्व महापौर शिवशंकर दास, एक पूर्व पार्षद और नौ अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: जन्म से दृष्टिबाधित शिक्षक महेश पांडा के हौसले ने दिखाई राह, बने ओडिशा सिविल सेवा अधिकारी
पुलिस को है पूर्व विधायक पर शक
इस मामले में पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे निजी रंजिश, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और व्यावसायिक घाटा है और पूर्व विधायक और पीड़ित के बीच वित्तीय लेन-देन का भी हवाला दिया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि अपराध में प्रयुक्त हथियार भी गंजम-पुरी सीमा के निकट एक समुद्र तट से बरामद कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: कटक में हिंसा के बाद माहौल तनावपूर्ण, विश्व हिंदू परिषद ने बुलाया बंद
गंजम में पांडा के समर्थकों और वरिष्ठ बीजेडी नेताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध बताया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ब्रह्मपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि यह मामला ओडिशा की बीजेपी सरकार के लिए चुनौती बन गया है क्योंकि बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने मांग की है कि मामले की समयबद्ध जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। राज्य भर के वकीलों ने कलम बंद हड़ताल कर दी है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पहले ही यह कह चुके हैं कि दोषी पाए गए लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: ‘टीचर जी’ के नहीं छुए पैर तो 31 छात्रों को बुरी तरह पीटा, अब हो गई सस्पेंड