ओड़िशा के बेरहमपुर की एक अदालत में एक शख्स अपने खिलाफ चल रहे मामले में देरी से इतना ज्यादा आजिज आ गया कि वो चाकू लेकर कोर्ट रूम में पहुंच गया। उसने महिला जज को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि बाद में शख्स को काबू कर लिया गया।
कोर्ट रूम में शख्स के चाकू लेकर पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया। कोर्ट में भगदड़ मच गई। महिला जज की चीख पुकार सुनने के बाद कोर्ट के स्टाफ ने बीच में दखल दिया और हमलावर को किसी तरह से काबू किया गया। महिला जज को उनकी सिक्योरिटी अपने साथ लेकर कोर्ट रूम से बाहर आ गई। हालांकि शख्स को सिक्योरिटी ने पकड़ तो लिया लेकिन वारदात के बाद अदालत के सुरक्षा इंतजाम पर भी सवाल उठे।
बेरहमपुर की सब डिवीजनल जूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रांग्या परिहारी को घटना में किसी तरह की चोट नहीं लगी। कोर्ट रूम में मौजूद कुछ वकीलों की तरफ से सारे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मौके पर मौजूद रहे लोगों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। फिलहाल महिला जज के चेंबर और कोर्ट रूम के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है।
पुलिस का कहना है कि भगबान साहू को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि 51 साल के शख्स के खिलाफ वसूली, महिलाओं से छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास के आरोप हैं। उसके खिलाफ महिला जज की कोर्ट में मामला विचाराधीन था। वो धीमे ट्रायल से परेशान था। इसी वजह से वो कोर्टरूम में हथियार लेकर घुस गया और महिला जज को धमकाया। पुलिस का कहना है कि साहू का कृत्य आपराधिक है। लिहाजा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साहू के खिलाफ चार मामले विचाराधीन हैं। इन मामलों में वो तेजी से सुनवाई करने की मांग कर रहा था।