ओडिशा सरकार ने सरकारी स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एक आदेश जारी किया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों की दीवारों के रंग बदल दिए जाएंगे। पूरे ओडिशा में पीएम श्री स्कूल सहित सभी सरकारी स्कूलों की इमारतों के लिए एक नए कलर कोड की घोषणा की गई है। अब सभी सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग लाइट ऑरेंज और ऑरेंज टैन के रंग में रंगे जाएंगे।
जानें आदेश में क्या कहा गया
ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण ने सभी जिला कलेक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश का पालन करने के लिए पत्र भी लिखा है।सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया, “यह अनुरोध किया जाता है कि निर्माण, मरम्मत और रेनोवेशन कार्यों के दौरान पीएम श्री स्कूलों सहित सभी सरकारी स्कूलों में स्वीकृत रंग कोड को अपनाने के लिए संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए जाएं। यह आदेश स्कूल भवनों के रंग कोड से संबंधित सभी पिछले निर्देशों को रद्द कर देता है।”
बता दें कि पूर्व की नवीन पटनायक सरकार के दौरान राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को हरे रंग से रंगा गया था। इसमें सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग भी शामिल थीं। हालांकि सरकार बदलने के बाद ही सभी सरकारी बिल्डिंग को नारंगी-भूरे रंग की बॉर्डर के साथ हल्के नारंगी रंग का कर दिया गया।
भारतमाला परियोजना में बड़ा घोटाला, SDM समेत 5 अफसर सस्पेंड, मुआवजे के नाम पर करोड़ों की गड़बड़ी
इससे पहले भी नई भाजपा सरकार ने शपथग्रहण के कुछ महीनों बाद ही कक्षा 9 और 10 के लिए स्कूल यूनिफॉर्म के रंग और डिजाइन को बदल दिया। यूनिफॉर्म के रंग और डिजाइन को हरे रंग से बदलकर हल्का भूरा और मैरून कर दिया।
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में निर्माण विभाग ने सभी सरकारी भवनों के लिए एक समान कलर कोड बनाया था। आदेश अनुसार बाहरी दीवारों पर नारंगी रंग और इमारतों की सीमाओं के लिए लाल रंग से रंगाई की बात कही गई थी। सभी इंजीनियरिंग प्रमुखों को लिखे पत्र में विभाग ने कहा कि ओडिशा सरकार ने सभी नए सरकारी भवनों और समय-समय पर मरम्मत और रेनोवेशन कार्यों के समय मौजूदा भवनों के लिए नए कलर कोड को अपनाने को मंजूरी दे दी है।