Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर के एक दिन बाद शनिवार को कुल 63 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई को डायवर्ट कर दिया गया। इस दुर्घटना में चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, SMVT बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की भिड़ंत में 280 लोगों की जान गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “कुल मिलाकर शनिवार को 63 ट्रेनें रद्द की गई, जबकि शुक्रवार को 21 ट्रेनों को रद्द किया गया था।

हावड़ा रेलवे स्टेशन पर पूछताछ काउंटर के बाहर खड़े बाबू मोंडल ने कहा, ‘मैं कोलकाता में अपनी बीमार सास को देखना आया था। इसके लिए मैं हावड़ा ईआरएस (ERS) अंत्योदय एक्सप्रेस से जाने वाला था, लेकिन ट्रेन रद्द कर दी गई है। इसकी जानकारी मुझे स्टेशन पहुंचने बाद ही हुई। वो कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि अब क्या करना है। मोंडल कोच्चि में एक दिहाड़ी मजदूर रूप में काम करते हैं।

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस और चार जून यानी आज से शुरू होने वाली आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस शामिल हैं। जबकि तीन जून यानी शनिवार से जो ट्रेन (योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस) शुरू हुई थी। उसका रास्ता बदला गया है। कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।

वहीं एक यात्री अभिजीत साहू को जलेश्वर पहुंचने के लिए इधर-उधर भागते हुए देखा गया। वो रेलवे के एक काउंटर से दूसरे काउंटर जा रहे थे। क्योंकि उसके पिता बीमार हैं। उसने हावड़ा जेर मेमू पास स्पेशल 08061 ट्रेन का टिकट बुक किया था। साहू कहते हैं कि मुझे नहीं पता था कि यह ट्रेन रद्द कर दी गई है। ओडिशा में मेरा परिवार मेरा इंतजार कर रहा है। मुझे नहीं पता कि मेरे पास क्या विकल्प हैं। मैं स्टेशन पर इंतजार करूंगा कि मैं वहां कैसे पहुंच सकता हूं।” इस बीच, हावड़ा स्टेशन पर ट्रेनों को रद्द करने के बारे में लगातार घोषणा की गई। यहां तक कि यात्रियों का स्टेशन पर आना जारी रहा।

मरम्मत का काम जारी

बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर मरम्मत का काम चल रहा है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, 1000 से अधिक कर्मी काम में लगे हैं। शीघ्र बहाली के लिए 7 से अधिक पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3-4 रेलवे और रोड क्रेन तैनात हैं।