चीन के साथ सीमा विवाद के बीच भाजपा राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिलने वाले फंड को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बेटे से संबंधित संस्था के भी विदेशी फंडिंग मिलने की बात सामने आई है।

इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल जिस संस्था के संस्थापक सदस्य रहे हैं उसको भी चीन से जुड़े संगठनों के साथ मिलकर काम करने की जानकारी सामने आई है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बेटे से संबंधित विदेश नीति थिंक टैंक, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउडेंशन (ORF) को चीनी कॉन्सुलेट से साल 2016 में फंडिंग मिलने की बात कही गई है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बेटे ध्रुव जयशंकर पिछले साल ओआरएफ के निदेशक बने थे। ओआरएफ ने अपनी वेबसाइट पर विदेश से मिलने वाले फंड और डोनर्स की जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि थिंक टैंक को साल 2016 में कोलकाता स्थित चीनी कॉन्सुलेट जनरल से 1.25 करोड़ रुपये की फंडिंग हुई।

इसके बाद अगले साल 50 लाख रुपये की राशि मिली। यह रकम 1 दिसंबर 2017 को कॉन्सुलेट जनरल ऑफ पीपल रिपब्लिक ऑफ चाइना से मिली थी। रिपोर्ट के अनुसार इस फाउंडेशन को रिलायंस इंड्रस्ट्रीज का भी सहयोग मिलता रहा है। एक अन्य थिंक टैंक विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन ने भी अपनी वेबसाइट पर विदेशी और सामरिक नीति के मामले में चीन के 9 संस्थानों के साथ मिलकर कर काम करने की बात से जुड़ी जानकारी दी है।

इनमें बीजिंग स्थित चीन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्ट्रेटेजिक स्टडीज, चाइना इस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, पेकिंग यूनिवर्सिटी, सेंटर फॉर इंडियन स्टडीज, शेनजेन शामिल है। मालूम हो कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के संस्था के संस्थापक निदेशक रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस के खिलाफ हमले तेज करते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को चीन और राजीव गांधी फाउंडेशन के कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 सवाल पूछे थे। नड्डा ने कहा कि पार्टी ‘‘दोहरे चरित्र वाले नेताओं’’ का चेहरा उजागर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा था, ‘मैं सोनिया गांधी से कहना चाहता हूं कि चीन और कोरोना वायरस संकट की आड़ में उन्हें उन सवालों से नहीं बचना चाहिए जिनका जवाब देश जानना चाहता है। ’

वहीं, कांग्रेस ने  कहा कि भाजपा को, खुद को चुनावी बॉन्ड के जरिए मिले चंदे तथा ‘चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के साथ अपने संबंधों’ के बारे में जवाब देना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने नड्डा के 10 सवालों के जवाब में 10 सवाल पूछे और यह आरोप भी लगाया कि चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर मोदी सरकार की विफलता से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा रोजाना कांग्रेस पर आरोप मढ़ रही है।