जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी को हुई हिंसा को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में गुजतरात की राजधानी अहमदाबाद में प्रदर्शन कर रही कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई और भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है। इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे लाठी डंडो से प्रहार किया है। यह घटना शहर के पालडी रोड की है, जहां एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपने तय कार्यक्रम के अनुसार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

बता दें कि जेएनयू हिंसा के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ता अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, शहर के पालडी स्थित परिषद कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। जिससे दोनों संगठनो के बीच संघर्ष हो गया। बता दें कि मौके पर पुलिस भी तैनात होने के बावजूद पत्थरबाजी करने लगे। भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष रित्विज पटेल ने कहा है कि एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच झड़प हुआ है लेकिन हम किसी भी प्रकार के हिंसा को समर्थन नहीं करते है।

Hindi News Today, 7 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मीडिया के खबरो के अनुसार, परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता छुरी और लाठी-डंडे लेकर प्रदर्शन करने आए थे। हालांकि एनएसयूआई के एक कार्यकर्ता ने मीडिया को बताया कि जब हम वहां प्रदर्शन करने जा रहे थे तभी उन्हें परिषद के लोगों ने भगा दिया था। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया। जब तोड़-फोड़ हुई तब  एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस घटना में 10 लोग घायल हुए है।

हिंदू रक्षा दल ने ली हिंसा की जिम्मेदारी: बता दें कि 5 जनवरी को जेएनयू में कुछ नकाबपोश बदमाशों घुस कर तोड़फोड़ और छात्रों को बेरहमी से पीटा था। इस घटना के बाद से पूरे देश की सियासत गरम हो गई है। हालांकि इस मामले की दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इस हिंसा की जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल ने ली है।