दिल्ली में लाउडस्पीकर बजाने के नियम पहले से ही तय किए गए हैं। दिल्ली में सार्वजनिक स्थान पर 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति है। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब इन नियमों में थोड़ी ढील दी है। हालांकि यह नियम सिर्फ रामलीला कमेटियों के लिए ही लागू किए जाएंगे।

लाउडस्पीकर बजाने का समय रात 12 बजे तक किया गया

दरअसल लव कुश रामलीला कमेटी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लाउडस्पीकर बजाने का समय रात 12 बजे तक किए जाने का अनुरोध किया गया था। कमेटी के सदस्यों के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की और उसके बाद उन्होंने इसका आदेश दे दिया। सरकार जल्द ही इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर देगी।

दिल्ली सरकार ने रामलीलाओं में 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दे दी है। हालांकि अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए यह अनुमति नहीं दी गई है। गुरुवार को दिल्ली में रामलीला का आयोजन करने वाली रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार और चेयरमैन पवन गुप्ता ने अन्य सदस्यों के साथ अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इसके अलावा कमेटी ने कई और मांगे भी की हैं।

लव कुश रामलीला कमेटी के सदस्यों ने एक और समस्या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताई। कमेटी ने बताया कि एमसीडी आम तौर पर 40 दिनों के लिए कमेटियों को ग्राउंड के लिए बुकिंग देती है। लेकिन कुछ जगहों पर 10 दिन की ही बुकिंग मिल पाती है। उन्होंने इसे बढ़ाकर 40 दिन करने की मांग की, ताकि अच्छे से रिहर्सल किया जा सके। अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर कहा कि वह एमसीडी को ज्यादा से ज्यादा दिनों के लिए कमेटी को ग्राउंड बुकिंग देने का आदेश देंगे।

इसके अलावा रामलीला कमेटी ने एमसीडी से एक और मांग की। रामलीला पंडालों के आसपास मच्छरों से बचाव के लिए दवा के छिड़काव की मांग की गई। अरविंद केजरीवाल ने कमेटी का आदेश मानते हुए तुरंत एमसीडी को दवा का छिड़काव करने के लिए भी कह दिया है। 24 अक्टूबर को विजयदशमी है। यानी की 13 या 14 अक्टूबर से दिल्ली के कई स्थानों पर रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा।