जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनने को लेकर चल रही अटकलों को विराम देते हुए पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ति ने शनिवार को साफ किया कि वह यह पद संभालने को इच्छुक नहीं हैं। महबूबा से जब यह पूछा गया कि क्या वह जल्द उग्रवाद प्रभावित राज्य की बागडोर संभालने वाली हैं तो उन्होंने कहा- नहीं मैं नहीं चाहती। महबूबा ‘आज तक एजंडा’ कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थीं।

उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने की बात उनके पिता और मौजूदा मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने शुरू की गई थी लेकिन मैंने उन्हें भी न कह दिया है। मैं आमतौर पर अपने पिता से असहमत नहीं होती लेकिन यह ऐसी बात है जिस पर मेरी असहमति है। उन्होंने कहा कि राज्य में पीडीपी और भाजपा गठबंधन को चलाने के लिए सईद के कद के नेता की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मेरे पिता दृढ़ विश्वासी हैंं।

उन्होंने राज्य के लोगों के लिए यह गठबंधन किया है न कि अपनी बेटी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के लिए। यह पूछने पर कि उनके मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भाजपा सहज नहीं है क्योंकि उनकी राष्ट्रवादी साख संदिग्ध है, महबूबा ने कहा कि उन्हें किसी से प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं अपने दृढ़ विश्वास पर चलती हूं। इसके अलावा कुछ नहीं। जब कभी मुझे लगेगा कि कुछ गड़बड़ है तो मैं मुद्दे को उठाऊंगी।