आप नेता अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक गुरू समाजसेवी अन्ना हजारे ने उनके सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले बयान से असहमति जताई है। अन्ना अपनी बॉयोपिक फिल्म के सिलसिले में मीडिया से बात कर रहे थे इसी दौरान पत्रकारों द्वारा अरविंद केजरीवाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई का सबूत मांगना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, ” ऐसे समय में विश्वास- अविश्वास दिखाना ठीक नहीं है। जब पहले दिन चार्चा हुई है प्लानिंग हुई है। कहां से जाना कहां अटैक करना, सब प्लानिंग करना इसके बाद आज कैसे हम लोग शक कर सकते हैं। ये बात बराबर नहीं है। देश के लिए ये बात ठीक नहीं है। बिल्कुल अगर कोई सेना की कार्रवाई पर अविश्वास दिखाता है तो ये ठीक नहीं। मैं इसकी निंदा करता हूं। ये देश का मामला है। देश की जनता का मामला है।” इससे पहले अरविंद ने मंगलवार को एक वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री से अपील की थी कि वो सर्जिकल स्ट्राइक पेश करके पाकिस्तान का चुप कर दें। लेकिन बाद में उनका वीडियो पाकिस्तानी मीडिया में खूब चला था।

अरविंद केजरीवाल के इस वीडियो के बाद मंगलवार को पूरे दिन आप पार्टी अपना पक्ष रखती रही। तो वहीं मंगलवार देर रात अरविंद केजरीवाल पर राजस्थान के बिकानेर में दो अंजान लोगों ने स्याही भी फेंकी है। बाद में दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। और इससे पहले इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन पर एक लड़की ने जूता फेंका। हालांकि सत्येंद्र जैन की गाड़ी पहले ही आगे बढ़ गई थी इसलिए उन्हें जूता लगा नहीं। सत्येंद्र जैन पर उस वक्त जूता फेंका गया जब वह इनकम टैक्स के दफ्तर से बाहर आ रहे थे। जिस लड़की ने जूता फेंका उसका नाम भावना अरोड़ा है। वह आम आदमी सेना की सदस्य है। भावना ने बताया कि वह केजरीवाल की उस वीडियो से नाराज है जिसमें केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि वह सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत दुनिया को दिखाएं। भावना ने केजरीवाल पर आरोप लगाए कि वह गंदी राजनीति पर उतर आए हैं। इसके साथ ही उसने केजरीवाल पर आरोप लगाए कि वह पाकिस्तान समर्थक हो गए हैं। भावना ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा, ‘आज मैं इनको जूते मार-मार के पाकिस्तान बॉर्डर छोड़कर आने वाली थी। ये पाकिस्तान समर्थक हैं।’