मां और शिशु की देखभाल में उत्तर मध्य रेलवे ने नई पहल की है। जिसके तहत प्रयागराज मंडल के 5 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ‘बेबी फीडिंग पॉड्स’ की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा 10 जनवरी से चालू होगी।
उत्तर मध्य रेलवे की यह पहल महिलाओं की यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाने की दिशा में अभिनव पहल है। महाकुंभ 2025 के दौरान मां और शिशु के आराम को ध्यान में रखते हुए लैक्टेटिंग माताओं के लिए ‘बेबी फीडिंग पॉइंट्स’ बनाए जाएंगे। यह सुविधा प्रयागराज मंडल के 5 प्रमुख रेलवे स्टेशनों प्रयागरा जंक्शन, सुबेदारगंज, छिवकी, नैनी और कानपुर सेंट्रल पर मिलेगी।
इसके तहत एक पॉड में 4 महिलाओं के बैठने की सुविधा होगी। यह सुविधा 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर महाकुंभ के बाद भी जारी रहेगी। कॉर्पोरेशन सोशल रिस्पॉन्बिलिटी फंड के तहत इसे स्थापित किया जाएगा। बेबी फीडिंग पॉड के रख-रखाव की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।
बेबी फीडिंग पॉड में मिलेगी ये सुविधाएं
इसके साथ ही पॉड में आरामदायक बैठने की व्यवस्था, डायपर बदलने का स्थान, पंखा, लाइट और गंदे डायपर के निपटान के लिए कूड़ेदान की सुविधा होगी। सफर के दौरान स्टेशन पर नवजात शिशुओं को बेबी फीडिंग कराने के लिए महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए इस पहल को शुरू किया जा रहा है। भविष्य में ये सुविधा सभी स्टेशनों पर की जाएगी।
कितना एरिया कवर करेगा रेलवे का जम्मू मंडल? जानिए कौन हैं इसके पहले DRM
अभी ये सुविधा प्रयागराज मंडल के कुछ स्टेशनों पर शुरू की जा रही है। जिसके चलते कानपुर में भी इसके लिए प्लेटफॉर्म नबर एक पर बेबी फीडिंग पॉड सेंटर बनाने की तैयारी है। कानपुर सेंट्रल पर महाकुंभ शुरू होने से पहले ही इसे शुरू करने की योजना बनाई गई है।
183 देशों के 33 लाख लोगों ने महाकुंभ की वेबसाइट पर किया विजिट
महाकुंभ की वेबसाइट संभाल रही तकनीकी टीम के एक प्रतिनिधि के अनुसार 4 जनवरी, 2025 तक 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ की वेबसाइट पर आकर इस विषय में जानकारी हासिल की है। इन देशों में यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका समेत सभी महाद्वीप के लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग भारत समेत पूरी दुनिया के 183 देशों से हैं और इन 183 देशों में 6,206 शहरों से इस वेबसाइट पर लोग आए हैं और उन्होंने यहां काफी समय भी बिताया है।
तकनीकी टीम के प्रतिनिधि के मुताबिक, वेबसाइट पर आने वाले शीर्ष पांच देशों में पहले नंबर पर भारत है, जबकि इसके बाद अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी से लाखों लोग प्रतिदिन इस वेबसाइट पर आकर महाकुंभ के बारे में जानकारियां जुटा रहे हैं। तकनीकी टीम के अनुसार 6 अक्टूबर, 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वेबसाइट का शुभारंभ किया था जिसके बाद से बड़ी संख्या में लोग इस वेबसाइट पर आ रहे हैं। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग