राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता राम माधव ने शनिवार को पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर द्वारा भारत को न्यूक्लियर वॉर की धमकी दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, “मुनीर की परमाणु धमकी से कोई डरने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री ने इसका उचित जवाब दिया है। कोई भी भारत को न्यूक्लियर ब्लैकमेल से नहीं डरा सकता। अगर बात ऐसी हो जाए तो क्या किया जाए? भारत की भी अपनी समझ है।”

इस सवाल का जवाब देते हुए कि क्या अमेरिका अप्रत्यक्ष तरीके से ऐसी टिप्पणियों का समर्थन कर रहा है, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में आरएसएस नेता राम माधव ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उतने सहज नहीं हैं जितना पहले सोचा जाता था। उन्होंने आगे कहा कि भारत को भावुक होने और ट्रंप के अंदाज से निपटने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दूसरे देश भी अपने तरीके से निपटते हैं।

उत्तर कोरिया और अमेरिका के रिश्तों में कोई बदलाव नहीं आया- राम माधव

आरएसएस नेता राम माधव ने कहा, “हम बहुत भावुक लोग हैं, हम ट्रंप के स्टाइल को क्यों नहीं समझ पा रहे हैं? ट्रंप ने खतरनाक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के साथ भी संपर्क बनाए रखा है, सिंगापुर में उनसे बात की है और कहा है कि वे दोस्त हैं। इसी वजह से उत्तर कोरिया और अमेरिका के रिश्तों में कोई बदलाव नहीं आया। ऐसे ही, डोनाल्ड ट्रंप सोचते हैं कि बुरे लोगों के साथ काम करके मैं उन्हें ठीक कर दूंगा।”

मोदी ने की RSS की तारीफ तो भड़के ओवैसी

ट्रंप की टैरिफ धमकी को लेकर क्या बोले राम माधव

ट्रंप की टैरिफ धमकी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता राम माधव ने कहा, “ट्रंप उतने सरल नहीं हैं जितना हम पहले सोचते थे। वह एक बड़े लेन-देनवादी व्यक्ति हैं और उनके दिमाग में यह साफ है कि वह जो कुछ भी कर रहे हैं, वह अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ताकत बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। यही उनका टारगेट है।” अफगानिस्तान में युद्ध के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेश मुशर्रफ से हाथ मिलाया था, इसका जिक्र करते हुए माधव ने कहा, “वह मुनीर के साथ ऐसा कर रहे हैं, हम इसका पूरी तरह विरोध करते हैं, लेकिन अमेरिका ने परवेज मुशर्रफ के साथ भी यही राजनीति की थी, वह मुशर्रफ आतंकवाद का इतना समर्थन करते थे। अमेरिका ने अफगानिस्तान में युद्ध के लिए मुशर्रफ से हाथ मिलाया था, तब भी हमने इसका विरोध किया था। अपने हितों को सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका की एक खास स्टाइल है।” पीएम मोदी ने की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरएसएस की तारीफ