पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद होने वाले देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि न देने के कारण ट्विटर पर घिर गए। उनके फॉलोअर्स ने इसे सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम तक बता दिया। दरअसल, फॉलोअर्स तब भड़क गए जब नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी।

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी के साथ अपनी फोटो ट्वीट की, जिसमें लिखा, ”आपको आपकी तरह ही इस विशेष दिन की बधाई।” इसके बाद फॉलोअर्स ने सिद्धू की जमकर खिंचाई की।

एक यूजर ने लिखा, ”इमरान खान के छोटे भाई सिद्धू, देश ने आभूषण खोया है और अभी तक आपने कोई संवेदना व्यक्त नहीं की लेकिन राजमाता को जन्मदिन की शुभकामना जरूर दे दी। इससे पता चलता है कि न तो आप अच्छे क्रिकेटर थे, न अच्छे TV जगत के कलाकार और न अच्छे नेता और न ही अच्छे देशभक्त। शर्म करो।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने सिद्धू को घेरते हुए ट्वीट किया, ”आपने सिद्ध कर दिया आप भारत से नहीं, पाकिस्तान से प्यार करते हैं वरना CDS बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी और 11 जवानों की दुःखद मौत पर एक ट्वीट जरूर करते। संगत का असर तो होता ही है। करोड़ों लोग क्रिकेट की वजह से आपको प्यार करते थे,अब नफ़रत करते है। ब्लॉक कर रहा हूं सिद्धू खान।”

बता दें कि सोशल मीडिया पर सभी लोग हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद होने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ने हेलीकॉप्टर क्रैश पर आपत्तिजनक ट्वीट भी किया है, जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत पर सोशल मीडिया में अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले गुजरात के रहने वाले शिवाभाई अहीर को अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

वहीं, टोंक पुलिस, राजस्थान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई कि अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोपी व्यक्ति जावाद खान पुत्र अब्दुल नक्की खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।