अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। हालांंकि इस मसले पर इन्फोमेरिक्स रेटिंग्स के चीफ इकोनॉमिस्ट डॉ. मनोरंजन शर्मा का कहना है कि यह निश्चित रूप से चिंतित होने की वजह है लेकिन घबराने का कोई कारण नहीं है।
डॉ. मनोरंजन शर्मा ने बुधवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप ने भारत पर 25% तक एडिशनल टैरिफ थोप दिए। इससे कुल टैरिफ 50% हो गया। यह ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर्स पर गंभीर असर पड़ेगा। इसलिए यह निश्चित रूप से भारत में चिंतित होने की एक वजह है लेकिन हमारे लिए घबराने का कोई कारण नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि यह याद रखना जरूरी है कि चीन के उलट भारत काफी हद तक घरेलू अर्थव्यवस्था है। हमने इससे पहले कई तूफानों का सामना किया है, जैसे अक्टूबर 2008 का ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस या फिर कोविड-19 महामारी का… इसलिए हमें विश्वास है कि इससे कुछ नुकसान होगा, लेकिन हम इस झटके को आत्मविश्वास से झेलने में सक्षम होंगे। Trump Tarrif Latest Updates
ग्लोबल इकोनॉमी से खेल रहे डोनाल्ड ट्रंप – राम गोपाल
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत सहित दुनिया के तमाम देशों पर लगाए गए टैरिफ पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और सांंसद रामगोपाल यादव ने कहा डोनाल्ड ट्रंप वैश्विक अर्थव्यवस्था से खेल रहे हैं। टैरिफ से जो देश प्रभावित हो रहे हैं, उन्हें रणनीति बनानी होगी। भारत में अमेरिका का इंपोर्ट ज्यादा है, बजाय हमारे एक्सपोर्ट के, लेकिन ऐसे बहुत सारे आइटम हैं जिनके लिए हमें दूसरे बाजार खोजने होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि कभी ऐसा समय था, जब भारतीय टेक्सटाइल ग्लोबल मार्केट डॉमिनेट करता था लेकिन श्रीलंका, बांंग्लादेश और वियतनाम ने हमें टेक्सटाइल एक्सपोर्ट में पीछे छोड़ दिया। हमें अपनी क्वालिटी बनाए रखनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे डिप्लोमेटिक चैनल खुले रहें। रामगोपाल ने दावा किया कि अगले साल होने वाले US हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव चुनाव में ट्रंप की वजह से रिपब्लिकन पार्टी चुनाव हार जाएगी और फिर वो मोनोपोली नहीं चला सकेंगे। हमें अपने लिए इंतजाम करने होंगे। यह अच्छा है कि पीएम नरेंद्र मोदी चीन जा रहे हैं।
‘अभी सिर्फ 8 घंटे हुए हैं…’; क्या भारत के खिलाफ और सख्त रुख अपनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप?